BRABU: वैशाली जिले के 555 छात्राओं के कन्या उत्थान का आवेदन सत्यापित, 1 जून से मुजफ्फरपुर जिले के सत्यापन का कार्य शुरू किया गया

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी ने 20 से 30 मई के बीच 10 दिनों में वैशाली जिले की 555 छात्राओं के कन्या उत्थान का आवेदन सत्यापित किया गया है । जिले के चार अंगीभूत कालेजों से प्राप्त छात्राओं के आवेदन को विश्वविद्यालय के टेबलेटिंग रजिस्टर से मिलान करने के बाद सत्यापित कर दिया गया ।

DSW प्रो . अभय कुमार सिंह ने बताया

DSW प्रो . अभय कुमार सिंह ने बताया कि समता कालेज की 105 , RN कालेज की 130 आरपीएस कालेज की 106 और वैशाली महिला कालेज की 214 छात्राओं का आवेदन सत्यापित किया गया है । अब प्रदेश मुख्यालय स्तर से सत्यापन के बाद राशि छात्राओं के खाते में भेज दी जाएगी

BRABU : कन्या उत्थान की राशि के लिए आये आवेदनों में कई गड़बड़ियां सामने आयी, RN कॉलेज की छात्रा ने खुद को LS कॉलेज की बता कर दिया आवेदन

एक जून से मुजफ्फरपुर जिले की छात्राओं के सत्यापन का कार्य शुरू किया गया

डा . अभय कहा कि एक जून से मुजफ्फरपुर जिले की छात्राओं के सत्यापन का कार्य शुरू किया गया है 10 जून तक यहां के विभिन्न कालेजों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया , इसके बाद बारी – बारी से सीतामढ़ी , शिवहर , पूर्वी व पश्चिम चंपारण जिले के लिए 10-10 दिनों का समय दिया जाएगा ।

31 मार्च 2021 तक उत्तीर्ण छात्राओं के मिलेंगे 25 हजार

25 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे । वहीं अप्रैल 2022 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन को लेकर पोर्टल खोला गया है ।.

BRABU : स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 2 के आठ हजार छात्रों का मिला डबल रजिस्ट्रेशन , यहाँ जाने परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर क्या है अपडेट

DSW ने कहा ये डॉक्यूमेंट अपलोड करनी है

डीएसडब्ल्यू प्रो . अभय कुमार सिंह ने बताया कि इसमें आधार कार्ड , बैंक पासबुक , आवासीय और अंकपत्र की स्कैन की हुई कापी अपलोड करनी है

( छात्राएं इंटरनेट से डाउनलोड अंकपत्र से आवेदन कर सकती हैं । मूल अंकपत्र मिलने पर उसे अपलोड करना होगा । )

BRABU और अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/ रिजल्ट की जानकारी समय रहते जानने के लिए लिंक को फॉलो करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here