बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी विभागों और कॉलेजों में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 15 अप्रैल तक है। अबतक स्नातक के सैकड़ों विद्यार्थियों का पेंडिंग रिजल्ट सुधारा नहीं जा सका है। इनके नामांकन से वंचित होने का खतरा मंडराने लगा है। विवि और कॉलेजों में लगातार छुट्टी होने से छात्र-छात्राएं सुधार के लिए आवेदन नहीं दे पा रही हैं।
कई छात्रों ने आवेदन दिया भी तो अवतक उनका परिणाम नहीं दिख रहा है। इससे वे परेशान हैं। कई छात्रों ने कहा कि द्वितीय वर्ष के अंक नहीं दिख रहे हैं। साथ ही तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा के अंक नहीं चढ़ने से परिणाम पेंडिंग हो गया। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार का कहना है कि इसवार तीन फीसद से भी कम पेंडिंग परिणाम था। सभी छात्रों को कॉलेज में आवेदन देना था।
वहां से आवेदन को समेकित कर विवि में भेजना था । जिन छात्रों का आवेदन कॉलेज की ओर से भेजा गया है उनका परिणाम शीघ्र सुधार दिया जाएगा। वहीं अन्य छात्र जिनका परिणाम पेंडिंग है कॉलेज खुलते ही वे वहां आवेदन दें तो परिणाम सुधारकर विवि की साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here