Home BIHAR UNIVERSITY BRABU : डिस्टेंस से UG और PG सहित 14 कोर्सों में शीघ्र...

BRABU : डिस्टेंस से UG और PG सहित 14 कोर्सों में शीघ्र शुरू होगा एडमिशन, सरकार ने दी मंजूरी, यहाँ जाने कब से होगा एडमिशन

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

BRABU Admission : बिहार यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस से रुके 14 कोर्स को सरकार ने पास कर दिया है। साथ ही अधिसूचना जारी करने के लिए इसे राजभवन को भेज दिया गया है। पिछले छह वर्ष से इन कोर्सों के पास होने को इंतजार किया जा रहा था। राजभवन से अनुमोदन के बाद इन कोर्सों में दाखिले शुरू हो जाएंगे।

सरकार ने अनुमोदन के लिए राजभवन को भेजा एमफिल का रेगुलेशन भी सरकार ने किया पास

विवि डिस्टेंस एजूकेशन के निदेशक प्रो. ओपी राय ने बताया कि स्नातक और पीजी कोर्स के साथ एमफिल का कोर्स भी पास हो गया है। राजभवन इस कोर्स की फाइल भी भेजी गयी है। सभी कोर्स में पढ़ाई के अनुमति देने के लिए वर्ष 2020 में सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था।

एमफिल के 1500 छात्र वर्ष 2015 से ही परीक्षा के इंतजार में हैं। कई छात्रों ने एमफिल नहीं होने पर दूसरे विवि से जाकर पीएचडी कर ली। एमफिल के एक छात्र ने बताया कि जब बिहार विवि के एमफिल को पास नहीं किया गया तो हमने यहीं से एजुकेशन से पीएचडी में रजिस्ट्रेशन करा लिया। अब वहीं से पढ़ाई कर रहे हैं।

राजभवन की रोक के बाद रुक गया था दाखिला :

डिस्टेंस एजुकेशन में चलने वाले पीजी, स्नातक और वोकेशनल कोर्स में दाखिला राजभवन के निर्देश के बाद रोका गया था। वर्ष 2016 में राजभवन से विवि आदेश आया कि इन कोर्स का रेगुलेशन नहीं है इसलिए इसमें दाखिला नहीं लिया जाए। इसके बाद इसमें दाखिला लेने वाले छात्र फंस गये। सबसे बुरी हालत बीएड में दाखिला लेने वाले छात्रों की हुई। उनकी परीक्षा रुक गयी। परीक्षा के लिए छात्रों ने कई बार डिस्टेंस में जाकर आंदोलन किया। बीएड के छात्र कोर्ट में गये। कोर्ट के आदेश के बाद अब बीएड परीक्षा हो रही है।

सरकार से ये कोर्स हुए पास

बीए ऑनर्स, बीकाम, एमए, एमकॉम, बीसीए, बीबीए, बीलिस, एमलिस, बीए ऑनर्स एजुकेशन, एमए इन एजुकेशन, एमबीए, एमसीए, एमफिल और बीएड ओडिएल

दस हजार छात्रों की परीक्षा की राह खुली :

 सरकार से कोर्स पास होने के बाद डिस्टेंस के विभिन्न स्नातक और पीजी कोर्स में दाखिला लेने वाले दस हजार छात्रों की परीक्षा की राह भी खुल गयी है। इन छात्रों को वर्ष 2013 से परीक्षा का इंतजार है। राजभवन से मान्यता का पत्र आने के बाद विवि इन छात्रों की परीक्षा करायेगा। बीए और एमए के साथ कई वोकेशनल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र भी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। राजभवन से कोर्स पर रोक लगाने पर परीक्षा अटकी है।

BRABU : स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट वन में दाखिले की होगी जांच, सत्यापन बाद मिलेगा रोल नंबर

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी के शिक्षक और छात्रों के सर्वे के लिए कॉलेज देंगे ऑनलाइन डेटा