BRA Bihar University BRABU के स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- 3 का रिजल्ट अप्रैल 2022 में ही आया है, लेकिन कई छात्रों को तीन महीने बाद भी अंकपत्र नहीं मिली है।
बिहार यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया
Dr. RMLS कॉलेज के छात्र राहुल कुमार ने बताया कि उनकी Marksheet अब तक नहीं मिली है। उन्होंने बताया की स्नातक पार्ट- 3 का Marksheet नहीं आने से वह कहीं Apply नहीं कर पा रहे हैं। MJK कॉलेज बेतिया की पुष्पा कुमारी ने बताया कि उनकी भी स्नातक पार्ट- 3 का Marksheet नहीं आई है।
यूनिवर्सिटी इन छात्रों का लेगी प्रोविजनल एडमिशन:
कई छात्रों को पार्ट-3 की मार्क्सशीट नहीं मिली है। कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिनका Result Pending है। ऐसे छात्रों का यूनिवर्सिटी पीजी में प्रोविजनल एडमिशन लेगी।
यूनिवर्सिटी के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया
UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि जिन छात्रों की Marksheet नहीं आई है, वे वेबसाइट पर जारी
मार्क्सशीट की कॉपी ले जा सकते हैं। ऐसे छात्रों का PG सत्र 2021-23 में प्रोविजनल एडमिशन लिया जायेगा,
लेकिन जिन छात्रों का Result Pending है उनका पीजी में एडमिशन नहीं होगा ।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here