स्नातक के सत्र 2020-23 में 1.01 लाख पर एडमिशन बंद नये सत्र के लिए खुलेगा पोर्टल जाने कब खुलेगा पोर्टल

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक के सत्र 2020-23 के लिए एक लाख एक हजार छात्रों के एडमिशन के बाद सोमवार को पोर्टल बंद कर दिया गया। इस सत्र के लिए बची सीटों पर विवि ने 25 मार्च से पांच अप्रैल तक नये सिरे से आवेदन के लिए पोर्टल खोला था। बची दस हजार सीटों पर मात्र 1600 नये छात्रों ने आवेदन किया। इसमें एक हजार से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया।

बिहार बोर्ड 10th Result के लिए यहाँ क्लिक करें

03 04 2021 bra bihar university1122 21522763

इससे नामांकन का कुल आंकड़ा एक लाख एक हजार पर पहुंच गया। हालांकि, पिछले सत्र 2020-23 के लिए एक लाख छह हजार से अधिक छात्रों स्नातक में दाखिला लिया था। विवि के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि 1600 छात्रों ने आवेदन किया। इसमें हजार से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया है ।

कोरोना संक्रमण के कारण कॉलेजों को 11 अप्रैल तक बंद कर दिया गया। सोमवार को कॉलेजों में कुछ ही छात्र नामांकन को पहुंचे। हालांकि, सीटें भर नहीं पायी हैं। एक लाख 15 हजार सीटों पर विवि ने एक लाख 15 हजार सीटों के आधार पर एडमिशन लिया है। इधर, पिछले सत्र के छात्रों के लिए पोर्टल बंद होने के बाद नये सत्र 2021-24 के आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल खोला
जाएगा। इस बार एक लाख 42 हजार सीटों के आधार पर एडमिशन होना है।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – क्लिक करें

Bihar University info – Click here