बिहार विवि का एकेडमिक कैलेंडर सूबे में सबसे पीछे

राज्य के विश्वविद्यालयों में लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान मंगलवार को यह तथ्य सामने आया कि दूसरे विश्वविद्यालयों की तुलना में बीआरओ बिहार विवि मुजफ्फरपुर का एकेडमिक कैलेंडर सबसे पीछे चल रहा है। मंगलवार को बिहार विवि के कुलपति समेत पूरी टीम की बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से इस विश्वविद्यालय को कहा गया कि एकेडमिक कैलेंडर पीछे रहने से विद्यार्थियों का मनोबल गिर रहा है। शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ ने विश्वविद्यालय का इस ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि, click here

IMG 20210204 122823 1
लंबित मामलों की समीक्षा में तथ्य आये सामने

विश्वविद्यालय अपना एकेडमिक कैलेंडर बनाकर शीघ्र विभाग को उपलब्ध कराए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विवि द्वारा बीआरए बिहार विवि के शिक्षकेतर कर्मियों के लिए छठे एवं सातवें वेतनमान के सत्यापन का मामला बड़ी संख्या में अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में लंबित है। सचि ने एक सम्पर्क एवं एक अंकेक्षक की पहचान बीआरए विवि के लिए करने को कहा। साथ ही विश्वविद्यालय को भी एक विशेष कर्मी की पहचान वेतन सत्यापन कोषांग से सम्पर्क के लिए करने को कहा गया। गौरतलब हो कि बीआरए बिहार विवि में निगरानी जांच से जुड़े काफी मामले लंबित हैं। बैठक में बीएफ बिहार के कुलपति प्रो. एच एन पांडेय के अलावा प्रोवीसी, रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी जबकि शिक्षा सचिव के साथ ही उच्च शिक्षा

निदेशक डा. रेखा कुमारी, उप निदेशक अजीत कुमार, दीपक कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

बैठक

1. राज्य के विवि में लंबित मामलों की समीक्षा में तथ्य आये सामने

Bihar university UG part- 1 examination form noticed – click here

2. एकेडमिक कैलेंडर पीछे रहने से विद्यार्थियों का मनोबल गिर रहा