BRABU: RLSY College Bettiah के छात्र करण कुमार आर्य ने स्नातक पार्ट – 2 स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण कैंपस में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है इसके बाद यूनिवर्सिटी से लेकर पुलिस प्रशासन तक की बेचैनी बढ़ गयी है
छात्र करण कुमार आर्य ने बताया:
छात्र करण कुमार आर्य ने बताया की आज यानि गुरुवार को वह यूनिवर्सिटी पहुंचकर अपनी समस्या से यूनिवर्सिटी अधिकारियों को अवगत करायेगा अगर रिजल्ट नहीं सुधारा गया तो परिसर में ही आत्मदाह कर लेगा रखेगा।
दिन पूर्व रिजल्ट निकला तो उसका रिजल्ट नॉट फाउंड बता रहा
वह 2017-20 सत्र का अकाउंट का छात्र है । कोरोना संक्रमित होने के कारण दो पेपर की परीक्षा नहीं दे सका था। बाद में पार्ट – टू की स्पेशल परीक्षा में शामिल हुआ था । दो दिन पूर्व रिजल्ट निकला तो उसका रिजल्ट नॉट फाउंड बता रहा है ।
छात्र की BPSC की तैयारी हो रही है प्रभावित:
छात्र करण कुमार आर्य ने बताया की वह परीक्षा ( TDC Part 2 Special Exam 2021) में शामिल हुआ था। इसके बाद भी परिणाम जारी नहीं होने से वह मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने बताया की BPSC की तैयारी प्रभावित हो रही है। उसका पार्ट- वन और 3 का परिणाम आ चुका है।
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि छात्र को पहले आकर मिलना चाहिए । उन्होंने बताया की यदि परिणाम पेंडिंग होगा तो उसे ठीक करा दिया जाएगा।
Bihar University में रिजल्ट, एडमिशन, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here