BRABU UG EXAM 2020-23: स्नातक प्रथम खंड सब्सिडियरी और जेनरल कोर्स की चौथे दिन की परीक्षा में शनिवार को एलएनडी कॉलेज में कदाचार के आरोप में 8 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। सभी निष्कासन द्वितीय पाली में हुआ। केंद्राधीक्षक प्रो. अरुण कुमार ने बताया कि मोबाइल व चीट-पूर्जा से कदाचार करते उक्त परीक्षार्थी पकड़े गये। इनमें पांच छात्राएं व तीन छात्र हैं।
कुल 12,126 परीक्षार्थी शामिल हुए
परीक्षा में कुल 12,126 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 286 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान, प्रथम पाली में कुल 1490 में 1451 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 39 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल 10922 में 10675 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 247 अनुपस्थित रहे। जिसमें, एमएस कॉलेज में प्रथम पाली में 45 व द्वितीय पाली में 1876 उपस्थित रहे।
एलएनडी कॉलेज में प्रथम पाली में 666 व द्वितीय पाली में 2973, एसएनएस कॉलेज में प्रथम पाली में 265 व द्वितीय पाली में 2442, एसकेएस वीमेंस कॉलेज में प्रथम पाली में 91 व द्वितीय पाली में1913 व पंडित उगम पांडेय कॉलेज में प्रथम पाली में 387 व द्वितीय पाली में 1471 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
द्वितीय पाली में इतिहास सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा हुई
परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक हुई। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में पांच केंद्र बनाये गये थे। प्रथम पाली में एआईएच व द्वितीय पाली में इतिहास सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा हुई।
Bihar Scholarship की जानकारी पाने के लिए इस टेलीग्राम में से जुड़े रहें
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here