RRB Group D Exam 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से ग्रुप डी (RRB Group D) पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए गई हैं. ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए जुलाई माह में परीक्षा आयोजित होने वाली है. गौरतलब है कि आरआरबी द्वारा जारी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने खूब बवाल किया था.
ग्रुप डी (RRB Group D Recruitment) अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा को अचानक दो चरणों में कराए जाने के फैसले का जमकर विरोध किया गया था. अभ्यर्थियों की मांग के बाद 10 मार्च को आरआरबी ने यह घोषणा कर दी थी कि ग्रुप डी (लेवल-1) भर्ती में सिंगल स्टेज परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर आरआरबी की ओर से कई सारे बदलाव किए गए हैं.
कई नियमों में बदलाव किए हैं
रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) की ओर से वर्ष 2019 में एक लाख से ज्यादा पदों पर ग्रुप डी वैकेंसी निकाली गई थी. इसके लिए करोड़ों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. रेलवे की ओर से EWS सर्टिफिकेट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मार्क्स की कैलकुलेशन समेत कई नियमों में बदलाव किए हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
मेरिट तय करते समय पहले वाला फॉर्मूला ही इस्तेमाल होगा
पेपरों के नॉर्मलाइजेशन मार्क्स की कैलकुलेशन- आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को अंक देने के लिए अपनाया जाने वाले मार्क्स नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को संशोधित किया गया है. नए नोटिस के अनुसार, परीक्षा कई सेशन या शिफ्ट में हो सकते है. परसेंटाइल स्कोर बेस्ड नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर दो उम्मीदवारों के समान परसेंटाइल आते हैं तो मेरिट तय करते समय पहले वाला फॉर्मूला ही इस्तेमाल होगा.
RRB ग्रुप डी भर्ती के लिए CBT में प्रदर्शन के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 1.5 गुना उम्मीदवार – RRB ग्रुप डी भर्ती के लिए CBT में प्रदर्शन के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इन अभ्यर्थियों की संख्या वैकेंसी की संख्या से 1.5 गुना होगा. यदि कोई पैनल में शामिल कोई चयनित उम्मीदवार ज्वॉइन नहीं करता है तो वेरिफिकेशन के लिए आए एक्स्ट्रा उम्मीदवारों की लिस्ट में से उस रिक्त पद को भरा जाएगा.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here