17 अनुमंडलों में नहीं है एक भी डिग्री कॉलेज, सरकार अब यहां पर एक-एक कॉलेज खोलने की पहल के

ग्रेजुएट पास होने पर लड़कियों को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान बिहार कैबिनेट पास 17 subdivisions

कर दिया है। लेकिन अभी तक 20 अनुमंडल की लड़कियों को यह मौका मिला है। इन अनुमंडलों में डिग्री

कॉलेज ही अबतक एक भी नहीं हैं। अब इसकी फाइल बनाने की पहल मंगलवार को सदन में सूर्यकांत

पासवान ने बेगूसराय के अनुमंडल की 20 साल पुरानी मांग को एक बार फिर विधानसभा में सवाल रखा

और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब भी दिया है। पासवान ने यह बाजी जीती और बिहार के किन जिलों के किन अनुमंडलों में अबतक एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है यह व बताया। 17

subdivisions क्लिक करें

पहले जमीन-भवन निर्माण का रास्ता किया साफ

पिछले दिनों विधायक सूर्यकांत पासवान ने बजट सत्र 2021-22 शुरू होने से पहले ही भवन निर्माण मंत्री

अशोक चौधरी से मुलाकात कर कॉलेज के लिए जमीन-भवन का रोड़ा रास्ते से हटवा लिया था। पासवान CPI के युवा नेता कन्हैया कुमार के साथ अशोक चौधरी और फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक फरियाद लगा चुके थे। इस कारण भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया। इसके बाद उन्होंने बजट सत्र के लिए भी यह प्रश्न सदन में रखने को दिया। यही कारण है कि मंगलवार को जब विधानसभा में यह सवाल आया तो

शिक्षा मंत्री जवाब के साथ हाजिर थे। उन्होंने सदन को बताया कि बखरी अनुमंडल में राजकीय

महाविद्यालय खोलने की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 17 subdivisions क्लिक करें

पास होने के बाद कला प्रवेश परीक्षा में बेहतर २० न मिल पाने के कारण अधिकारियन बीआरएबी ने एमएसगी वागन बनाया। पूर्व आया ने कहा कि रास पनामसा व पोपटही कर लेने पर लक्ष्यस दरले कामीका होता है। वहीं, रायोटिक्स का म रिसाद लिए कई संस्थानों में साइंटिस्ट बी व सी बनने का सपना भी सजा है।