Home BIHAR UNIVERSITY BRABU PG 2nd SEM EXAM : PG सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम...

BRABU PG 2nd SEM EXAM : PG सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी 7 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, यहाँ देखे कार्यक्रम

BRA BRABU BIHAR UNIVERSITY
BRABU

BRABU PG 2nd SEM EXAM : बिहार यूनिवर्सिटी में PG 2nd सेमेस्टर सत्र 2019-21 की परीक्षा सात से 30 मार्च तक होगी। परीक्षा विभाग ने सोमवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि विषयों को छह ग्रुप में बांटा गया है।

पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच

परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। प्रैक्टिकल की परीक्षा चार से नौ अप्रैल के बीच विभागों में होगी।

IMG 20220228 WA0027

परीक्षा के लिए ग्रुप ए में इतिहास, होमसाइंस, एआईएच, संगीत और संस्कृत विषय को रखा गया है। ग्रुप बी में पोल साइंस, जूलॉजी, परसियन, फिलास्फी और सोशलॉजी शामिल हैं। ग्रुप सी में साइकोलॉजी, इंग्लिश, मैथिली, पीके एंड जे और केमेस्ट्री, ग्रुप डी में इकोनॉमिक्स, बॉटनी, फिजिक्स और बांग्ला, ग्रुप ई में भूगोल और गणित विषय और ग्रुप एफ में हिन्दी, कॉमर्स, उर्दू व इलेक्ट्रॉनिक्स विषय रखे गए हैं।

AEC की परीक्षा 2 मार्च को

AEC की परीक्षा 2 मार्च को Date: 02.04.2022 (Centre: All P.G. Departments & Concerned Colleges). Paper – AEC-1

Practical की परीक्षा यूनिवर्सिटी Department

प्रैक्टिकल की परीक्षा चार से नौ अप्रैल के बीच विभागों में होगी।Date of Practical/ Viva Examination 04.04.2022 to 09.04.2022 Centre of Practical/ Viva Examination:- University Department of concerned subject.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here