20 मार्च तक इंटर, 31 तक मैट्रिक रिजल्ट की तैयारी: इंटर की कॉपियां रात में भी जांची जाएंगी

8 मार्च है इंटर का टारगेट, 17 दिया गया मैट्रिक का (Inter till 20 March)

मूल्यांकन केंद्र में सुबह साढ़े 9 बजे तक कर्मियों को सेंटर में प्रवेश करना होगा

इंटरमीडिएट और मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन दो शिफ्ट में होगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार कोरोना काल में भी पूरे देश में नया कीर्तिमान स्थापित करने में जुटा है। कोरोना काल में परीक्षा कराने के साथ ही परिणाम जारी करने का समय अपने आप में ही रिकार्ड बनाने वाला होगा। इसके लिए कॉपियों के मूल्यांकन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

इस बार दो शिफ्ट में कॉपियों का मूल्यांकन होगा, जिसमें रात का समय भी निर्धारित किया गया है। बोर्ड की तैयारी जिस तरह से चल रही है, ऐसे में उम्मीद है कि 20 मार्च तक इंटरमीडिएट और 31 मार्च तक मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। क्लिक करें

ऐसा है कॉपियों के मूल्यांकन का शेड्यूल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक इंटरमीडिएट परीक्षा की

कापियों का मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू होगा जो 8 मार्च तक चलेगा । इसी तरह मैट्रिक के कॉपियों का

मूल्यांकन 5 मार्च से 17 मार्च के बीच चलेगा। (Inter till 20 March)

30 मिनट पहले होगी कॉपी जांचने वालों की इंट्री मूल्यांकन केंद्र में सुबह साढ़े 9 बजे तक कॉपी जांचने के

काम में लगे कर्मियों को सेंटर में प्रवेश करना होगा। उत्तर
पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक या उसके बाद तक

चलेगा। अगर जरुरत पड़ी तो इसे शाम 5 बजे के बाद भी चलाया जाएगा।

रात में भी होगा अधिक कॉपी वाले विषयों का मूल्यांकन इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन एवं गणित तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की अंग्रेजी, हिन्दी, मैथिली, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित विषय की उत्तर पुस्तिकाएं काफी संख्या में है।

इसके कारण इनसे संबंधित परीक्षकों की कमी रहने के कारण इन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम दो पालियों में किया जाएगा। इन विषयों का मूल्यांकन कार्य प्रथम पाली में सुबह 8 बजे

से दोपहर 2 बजे तक होगा। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक किया जाएगा।

संबंधित विषयों से जुड़े सह परीक्षकों, प्रधान परीक्षकों और अन्य कर्मियों को सुबह 7.30 बजे तक

संबंधित मूल्यांकन केंद्र में पहुंचना होगा। click here