Bihar Board Matriculation Exam : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन राज्य भर से 131 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। दूसरे दिन विज्ञान की परीक्षा थी। सबसे ज्यादा 22 परीक्षार्थी सारण से पकड़े गये।
वहीं सुपौल से 17 और नालंदा से 14 परीक्षार्थी परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। सुपौल और सारण से दो-दो फर्जी छात्र भी पकड़े गये। परीक्षा दो पालियों में ली गयी। प्रथम पाली में आठ लाख 27 हजार 288 और दूसरी पाली में आठ लाख 21 हजार 606 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। दोनों ही पाली में आठ से दस फीसदी छात्र अनुपस्थित हुए। परीक्षा के लिए राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
19 फरवरी को होगी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जायेगी। 80 अंकों की परीक्षा में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल और आपदा प्रबंधन से प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रथम पाली 9.30 से 12.15 तक और दूसरी पाली 1.45 से 4.30 बजे तक ली जायेगी।
जिलावार निष्कासित छात्र
पटना-11, नालंदा-14, गया- एक, नवादा- 13, सारण – 22, सुपौल – 17, मधेपुरा – तीन, भागलपुर – एक, खगड़िया – छह, लखीसराय – एक, रोहतास – दो, मुजफ्फरपुर – दो, वैशाली – सात, सीवान – नौ, गोपालगंज – तीन, मधुबनी – तीन, समस्तीपुर – आठ, जमुई सात, बेगूसराय – एक
जिलावार फर्जी छात्र :
सुपौल- दो, सारण – दो, नालंदा – एक, अरवल – एक, नावादा – एक
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here