BRABU: पीजी और स्नातक के छात्रों को सिक्यूरिटी फीचर वाली मार्क्सशीट दी जायेगी।, जाने क्या मिलेगा फीचर

BRA BRABU BIHAR UNIVERSITY
BRABU

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर की परीक्षा के बाद नए फॉर्मेट वाली मार्क्स शीट मिलेगी। इसे हरी झंडी मिल गई। लेकिन, पैट 2020 के संशोधित रिजल्ट पर निर्णय कुलपति के रिव्यू के बाद बुधवार को होगा। मंगलवार को कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में इसकी ॐ स्वीकृति दि गई।

अंक पत्र का साइज भी बदल जाएगा

बैठक में तय हुआ २ कि अब पीजी छात्र-छात्राओं को हर सेमेस्टर की परीक्षा के बाद नए फॉर्मेट वाले अंक पत्र मिलेंगे। इसमें सिक्यूरिटी फीचर के साथ विवि का लोगो भी होगा। अंक पत्र का साइज भी बदल जाएगा।

शुरुआत सीबीसीएस के तहत अध्ययनरत पीजी फोर्थ सेमेस्टर से होगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि बैठक में पीजी के मार्क्स शीट के पुराने प्रारूप बदलने का प्रस्ताव रखा गया। सभी सेमेस्टर की परीक्षा का अंकपत्र ए 4 साइज का होगा। इसकी शुरुआत सीबीसीएस के तहत अध्ययनरत पीजी फोर्थ सेमेस्टर से होगी।

BRABU: तीन दिनों में जारी होगा पैट 2020 का संशोधित रिजल्ट, परीक्षा बोर्ड की बैठक में किया गया पास

सभी सेमेस्टर के अंक पत्र नए फॉर्मेट में ही दिए जाएंगे

उन्होंने कहा कि इसी वजह से फर्स्ट, सेकंड व थई सेमेस्टर का अंक पत्र भी नहीं मिला है। छात्र इसकी मांग कर रहे हैं। यदि समय मिला तो सभी सेमेस्टर के अंक पत्र नए फॉर्मेट में ही दिए जाएंगे। कुछ शोधार्थियों के गाइड सुपरवाइजर पर भी पर बोर्ड ने निर्णय लिया। बैठक में साइंस के डीन प्रो. मुमताजुद्दीन, सोशल साइंस के डीन प्रो. अजीत कुमार, कॉमर्स के डीन प्रो. रवि श्रीवास्तव, मानविकी के डीन प्रो. एसके पॉल व होमियोपैथी के डीन भरत थे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here