एमएसकेबी कॉलेज के कर्मचारी के भुगतान का मामला उठा click here
एमएसकेबी कॉलेज के एक कर्मचारी के लंबित भुगतान और कॉलेज के प्राचार्य प्रो नलिन विलोचन की सिंडिकेट पर टिप्पणी से बीआरए बिहार विवि की सिंडिकेट की बैठक बीच में ही खत्म हो गयी. सिंडिकेट पर टिप्पणी से नाराज सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया. बैठक बीच में ही खत्म होने से कोई नया एजेंडा पास नहीं हो सका.
सिर्फ पिछली दो बैठकों 24 जनवरी
2020 और 30 दिसंबर, 2020 को हुई
सिंडिकेट की बैठक की कार्यवाही को सदस्यों ने पास किया. 12 फरवरी के एजेंडे को 15 फरवरी को होने वाली बैठक के लिए टाल दिया गया. बैठक में हंगामे के बीच कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद पांडेय ने सदस्यों को मनाने की कोशिश की, लेकिन सदस्य नहीं माने, सदस्य प्राचार्य पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. सदस्यों का कहना था कि प्रो नलिन विलोचन दो कॉलेज एमएसकेबी और एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के प्राचार्य पद पर काम कर रहे हैं. इन्हें किसी एक कॉलेज से हटाया जाये.
इस मामले में विवि प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि हमलोग सदस्यों की मांग पर विचार कर रहे हैं, बैठक में प्रति कुलपति प्रो रवींद्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो रामकृष्ण ठाकुर डीएसडब्लयूप्रो अभय सिंह, प्रॉक्टर प्रों अजीत कुमार, सदस्य शारदा सिन्हा, हरेंद्र कुमार, डॉ धनंजय कुमार मौजूद थे.
सिंडिकेट पर टिप्पणी के बाद शुरू हुआ हंगामा, सिडिकट सदस्य हरेंदर कुमार ने
कहा पिछली बैठक में ही एमएसकेबी कॉलेज के कर्मचारी परमेश्वर के बकाया भुगतान का प्रस्ताव पास किया गया था, लेकिन वह अबतक नहीं हो सका. इसपर प्राचार्य और सदस्यों के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी.
सदस्यों ने बताया कि प्राचार्य नेइसी दौरान सिंडिकेट पर टिप्पणी कर दी.टिप्पणी पर सदस्य डॉ धनंजय कुमार सिंह ने आपतिजतायी.
सदस्यों ने कहा कि जब सिंडिकेट के प्रस्ताव को नहीं माना जा रहा है, तो बैठक क्यो होगी. इसके बाद सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया, परीक्षा और छात्रों की पिटाई पर भी हुई
की पिटाई का मामला उठाया.इसपर हंगामा शुरू हो गया. इस पर कुलपति ने कहा कि इसके बारे में
हमलोगों ने ठोस कार्रवाई शुरू कर दी है. कुलपति ने कहा किएक कमेटी भी गठित की गयी है.
इसके बाद सदस्यों ने कहा कि परीक्षा विभाग में काफी-लेटलतीफी से काम होता है. इस पर कुलपति ने
कहा कि हमलोग पूरे परीक्षा विभाग को डिजिटलाइज्ड कर रहे हैं. अब छात्रों को उनके घर हीपर
सर्टिफिकेट व मावर्सशीट भेज दी जायेगी.
सदस्य एनएन शाही ने कहा कि कई छात्रों के रिजल्ट पेडिंग है. कुलपति ने पेडिंग की सूची मंगाकर
कार्रवाई की बात कही. सदस्य और राममनोहर लोहिया कॉलेज के प्राचार्य प्रो रेवती रमण ने कहा कि पार्ट
वन का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख ऐसे समय में बहस,
विविकी सिंडिकेट की बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई बैठक शुरू होते ही सदस्य विवि में आये दिन बाहरी
लोगों द्वारा छात्रों की पिटाई का मामला उठाया.इसपर हंगामा शुरू हो गया. इस पर कुलपति ने कहा कि
इसके बारे में हमलोगों ने ठोस कार्रवाई शुरू कर दी है.
कुलपति ने कहा किएक कमेटी भी गठित की गयी है. इसके बाद सदस्यों ने कहा कि परीक्षा विभाग में
काफी-लेटलतीफी से काम होता है.
इस पर कुलपति ने कहा कि हमलोग पूरे परीक्षा विभाग को डिजिटलाइज्ड कर रहे हैं. अब छात्रों को उनके
घर हीपर सर्टिफिकेट व मावर्सशीट भेज दी जायेगी. सदस्य एनएन शाही ने कहा कि कई छात्रों के रिजल्ट
पेडिंग है.
कुलपति ने पेडिंग की सूची मंगाकर कार्रवाई की बात कही. सदस्य और राममनोहर लोहिया कॉलेज के
प्राचार्य प्रो रेवती रमण ने कहा कि पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख ऐसे समय में जारी की गयी है,
जब कॉलेजों में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर है.