BRABU Vocational Courses : बिहार यूनिवर्सिटी में साल 2022 के सभी की सत्र से वोकेशनल कोर्स की फीस बढ़ा दी गयी है। यह बढ़ोतरी पांच सौ से लेकर हजार रुपये तक की गई है। इसकी अधिसूचना सीसीडीसी कार्यालय से सोमवार को जारी हो गई है। फीस बढ़ाने के साथ वोकेशनल कोर्स में पढ़ाने वाले रिसोर्स पर्सन का मानदेय भी बढ़ा दिया गया है।
वोकेशनल कोर्स की फीस वर्ष 2020 से ही बढ़ाने की बात चल रही थी
आठ जनवरी को आईएमसी की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बिहार यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्स की फीस वर्ष 2020 से ही BRABU Vocational Courses बढ़ाने की बात चल रही थी। लेकिन, कोरोना के कारण फीस वृद्धि नहीं की गयी थी। अब इस पर फैसला ले लिया गया है।
यहाँ देखें पुरा फीस स्ट्रक्चर
Vocational courses fee structure pic.twitter.com/TnrIJBpLn0
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) February 7, 2022
किस कोर्स में कितनी लगेगी फीस
बीसीए पहले 12000 , अब 12500
बीबीए पहले 12000, अब 12500
आइएमबी पहले 13000, अब 14000
सीएनडी पहले 9000, अब 10000
इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री पहले 10500, अब 11500
आइएफएफ पहले 13000, अब 14000
एमसीए पहले 18500, अब 19000
सीआइसी पहले 9000, अब 10000
पीजी डीसीए पहले 13000, अब 14000
बीलिस पहले 12000, अब 13000
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here