BSEB 12th EXAM 2022 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को भी शहर की जाम ने छात्रों को रुलाया। दूसरी पाली की परीक्षा के लिए निकले छात्र एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। इससे उनको काफी परेशानी हुई। इस दौरान छात्र और उनके अभिभावक किसी तरह आपस में लड़-झगड़कर आगे निकले और परीक्षा केंद्र पहुंचे।
नियंत्रित रखा और परीक्षार्थी को जाम से निकाला
दूसरे दिन भी ट्रैफिक थाने की व्यवस्था छात्रों, उनके अभिभावक और राहगीर की भीड़ के आगे बेकार दिखी। हालांकि, रंगरुटों ने भीड़ का हद तक नियंत्रित रखा और परीक्षार्थी को जाम से निकाला। इधर, ट्रैफिक सुचारु करने के लिए यातायात थाने के थानेदार धर्मेंद्र कुमार जवानों के साथ लगातार भाग-दौड़ करते रहे।
बाइक सवार छात्र भी एक घंटे तक फंसे
एक से दूसरे पोस्ट तक जाकर जाम छुड़ाया। जीरोमाइल, सिकंदरपुर मोड़-अखाड़ाघाट, जूरन छपरा, यादव नगर, कंपनीबाग-सरैयागंज, छाता बाजार-बनारस बैंक रोड, हरिसभा चौक, क्लब रोड मिठनपुरा, मोतीझील और अघोरिया बाजार जाम रहा। इसमें परीक्षार्थी के अलावा अन्य राहगीर और चारपहिया-तिपहिया के साथ-साथ बाइक सवार भी एक घंटे तक फंसे रहे।
BSEB : परीक्षार्थियों के साथ-साथ जाम में फंसे अधिकारी, केन्द्र पर होता रहा प्रश्नपत्र का इंतजार
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here