बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पिछले हफ्ते पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है, 27 नवरी से शुरू हो रही है, इससे पहले छह दिसंबर को स्नातक (सत्र 2018-21) पार्ट थर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था, जो 22 दिसंबर से शुरू हुई थी.
इससे पहले छह दिसंबर को जारी हुआ था स्नातक पार्ट थर्ड का शेड्यूल
यह वर्ष 2021 की इकलौती परीक्षा भी रही जिसके केवल दो पेपर ही दिसंबर में हो सके. यानी, डेढ़ महीने में यूनिवर्सिटी की ओर से केवल एक परीक्षा का कार्यक्रम तय किया जा सका है. यह स्थिति तब है, जब विश्वविद्यालय पर दो सत्र की परीक्षाओं का भार है अभी तक वर्ष 2021 को केवल स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा हो सकी है. अन्य परीक्षाएं बाकी है. वहीं इस साल की सभी परीक्षाएं भी लंबित है.
राजभवन और सरकार का सत्र नियमित करने का दबाव वर्ष :
2021 के साथ ही 2022 की सभी परीक्षाएं अभी बाकी है. राजभवन और सरकार की ओर से सत्र नियमित करने को लेकर लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं. इसके बाद भी यूनिवर्सिटी की व्यवस्था पटरी पर आते नहीं दिख रही हैं. विवि प्रशासन की तरफ पिछले तीन-चार महीने से कहा जा रहा है कि परीक्षाओं का आयोजन जल्दी-जल्दी होगा. इसके बाद भी लगातार विलंब हो रहा है.
एकेडमिक कैलेंडर बनाने की तैयारी
यूनिवर्सिटी की ओर से एकेडमिक कैलेंडर बनाकर सत्र नियमित करने की योजना है. इसमें सत्र 2022-23 के लिए पूरी प्लानिंग रहेगी. पेंडिंग परीक्षाओं के आयोजन का समय देने के साथ नामांकन की संभावित तिथि भी घोषित की जानी है.. हालांकि अब तक इसके लिए कमेटी नहीं बन सकी है.
बिहार यूनिवर्सिटी के B. Ed कॉलेजों की होगी जांच, हाईकोर्ट ने जारी किया निर्देश
विलंब शुल्क के साथ आज भी भरा जायेगा पीजी का परीक्षा फॉर्म
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2018-20 के फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 500 रुपये के साथ मंगलवार तक भरा जायेगा. पहले 22 जनवरी तक का समय दिया गया था. अभी कई विभागों से फॉर्म नहीं आने के कारण समय बढ़ाया गया है. यह परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होनी है. सभी विभागाध्यक्षों व संबंधित कॉलेज के प्राचार्यों को कहा गया है कि शाम तक फॉर्म परीक्षा विभाग को उपलब्ध करा दें, ताकि एडमिट कार्ड समय से जारी किया जा सके.
फिर खुला स्नातक सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए पोर्टल, 31 जनवरी तक खुला रहेगा पोर्टल
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here