Pg first semester 2019-2021 examination form fill started from 11-02-2021

बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
विषय :- PG प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019 – 21 का परीक्षा के परीक्षा प्रपत्र भरने के सम्बन्ध में |click here Pg first semester
निर्देशानुसार उपर्युक्त विषय के संबंध में सूचित करना है कि स्ातकोसर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019 – 21 का

परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.brabu.net) पर ऑनलाइन निम्नलिखित तिथियों तक स्वीकार किया जायेगा

1. बिना विलम्ब शुल्क के साथ Pg first semester

12.02.2021 में 20.02.2021 तक

2. 200/- रुपया बिलम्ब शुल्क के साथ – 21.02.2021 से 25.02.2021 तक

IMG 20210209 WA0038
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University Pg first semester click here

नोट :- 1. ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने के उपरांत द्वात्र परीक्षा प्रपत्र का प्रिंटआउट एवं परीक्षा शुल्क विषय

से सम्बंधित PG विभाग / महाविद्यालय में जमा करायेंगे |

2. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में मुख्य पाठ्यक्रम के चार पत्र एवं AECC-1 मे एक पत्र अर्थात कुल पांच पत्रों की परीक्षा होनी है।

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University click here

विवि समेत कॉलेजों में पीजी के लिए नामांकन विवि के विभिन्न विभागों के साथ ही एलएस कॉलेज,

आरडीएस कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, एमजेके कॉलेज बेतिया, एमएस कॉलेज मोतीहारी,

आरएन कॉलेज हाजीपुर और एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी में पीजी के लिए नामांकन हुआ है। इन कॉलेजों को ऑनलाइन सिस्टम विकसित करने के लिए पहले ही पत्र जारी किया जा चुका है। ताकि कॉलेज में भीड़ नहीं लगे।