BRABU: पार्ट वन सत्र 2019-22 और पीजी सेमेस्टर वन के करीब 200 छात्रों ने अपनी कॉपियों की जांच पर संदेह जताया है। छात्रों का कहना है कि जितने नंबर उन्हें मिलने चाहिए, उससे बहुत कम नंबर दिये गये हैं। इन छात्रों ने आरटीआई डालकर अपनी कॉपियां विवि से मांगी हैं। कापियों के मिलने के बाद छात्र आगे की कार्रवाई करेंगे।
पार्ट वन और उनके साथ पीजी के छात्रों ने कापियों देने के लिए आरटीआई डाली
छात्रों का कहना है कि उन्हें जिस विषय में 70 से 80 नंबर की उम्मीद थी, उसमें 50 नंबर दिये गये हैं। इससे उनका रिजल्ट खराब हो गया है। यूनिवर्सिटी के आरटीआई अधिकारी डॉ. अहसन ने बताया कि बड़ी संख्या में पार्ट वन और उनके साथ पीजी के छात्रों ने कापियों देने के लिए आरटीआई डाली है। सभी को सही समय पर कापियां दे दी जायेंगी।
छात्रों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा
ऐसे एक नहीं, बल्कि दर्जनों छात्र हैं, जो अपने इस रिजल्ट को लेकर यूनिवर्सिटी के चक्कर लगातार काट रहे हैं। यूनिवर्सिटी के स्नातक और पीजी रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के विरोध में छात्रों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। सुधार की बजाए अभी भी हर दिन रिजल्ट में नई-नई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं।
पार्ट 1 तथा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में हुई धांधली पर कार्रवाई
विश्वविद्यालय प्रशासन से स्नातक पार्ट 1 तथा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में हुई धांधली पर कार्रवाई बड़े पैमाने पर छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट ठीक करने तथा फेल छात्रों का रिजल्ट 25 जनवरी तक दुरुस्त कराने की मांग छात्रों ने की है। छात्रों ने कहा कि इकोनॉमिक्स समेत पीजी के कई विभाग ऐसे हैं, जिसमें 160 छात्रों में 140 छात्रों का रिजल्ट फेल या पेंडिंग है या किसी और कारणों से अनकंप्लीट है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
BSEB 12th Exam 2022 : इंटर का एडमिट कार्ड जारी, 1 फरवरी से परीक्षा, पहले दिन गणित का पेपर