विभाग के द्वारा प्रैक्टिकल का अंक भेजने के बाद भी छात्र को किया फेल, यहाँ जाने पूरा मामला

BRABU

बिहार यूनिवर्सिटी में विभाग के द्वारा प्रैक्टिकल का नंबर भेजने के बाद छात्र को रिजल्ट में फेल कर दिया गया है। मामला पीजी इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का है। विभाग के एक छात्र राजीव कुमार ने बताया कि वह सत्र 2018-20 का छात्र है।

बताया गया कि विभाग से प्रैक्टिकल के अंक नहीं आये थे

पीजी थर्ड सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी ने उसके रिजल्ट के आगे फेल लिख दिया है। उसके रिजल्ट में प्रैक्टिकल के अंक नहीं जोड़े गये हैं। रिजल्ट फंसने पर जब वह यूनिवर्सिटी इसका पता करने गया तो उसे बताया गया कि विभाग से प्रैक्टिकल के अंक नहीं आये थे।

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगी पीजी सत्र 2018-20 के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा, यहाँ जाने कब होंगी ये परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया

इसके बाद वह अपने विभाग भी जानकारी लेने गये। वहां बताया गया कि उसका प्रैक्टिकल का अंक यूनिवर्सिटी को भेज दिया गया है। छात्र का कहना है कि विवि की लापरवाही से उसका रिजल्ट खराब कर दिया गया है। इस मामले में यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि छात्र के रिजल्ट में कोई गड़बड़ी हुई है तो वह आवेदन दे, उसकी समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।

Post Matric Scholarship के 38960 आवेदन, 15 जनवरी तक सत्यापित करने का निर्देश, यहाँ जाने कब तक जारी होगी राशि

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here