बिहार यूनिवर्सिटी में सोमवार को रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में छात्रों ने हंगामा किया। छात्र राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का जत्था पहुंचा। सत्र 2019-22 की परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्र प्रिंसिपल से मिले। कॉलेज प्रशासन की ओर से कहा गया कि यूनिवर्सिटी की गलती के कारण परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी हुई, क्योंकि प्रैक्टिकल जब एडमिट कार्ड नहीं आया हुआ था तभी ले लिया गया।
एडमिट कार्ड तीन-तीन बार जारी करके कैंसिल
छात्र राजद बिहार विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हैदर निजाम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एडमिट कार्ड जारी होने से लेकर रिजल्ट जारी होने तक सिर्फ समस्या ही समस्या उत्पन्न हो रही है। एडमिट कार्ड तीन-तीन बार जारी करके कैंसिल कर दिया जा रहा है।
7 दिनों के अंदर यह परीक्षा परिणाम ठीक नहीं किया गया तो छात्र राष्ट्रीय जनता दल बड़े पैमाने पर आंदोलन
रिजल्ट का साइट क्रश हो जा रहा है और परीक्षा का प्रश्नपत्र इवेन नंबर का था तो रिजल्ट में ऑड नंबर कैसे दे दिया जा रहा है। जो छात्र प्रैक्टिकल में उपस्थित थे, उन्हें अनुपस्थित कैसे किया जा रहा है। पहले जारी हुए रिजल्ट में पास और फिर जारी हुए रिजल्ट में फेल, ऐसा क्यों हो रहा है। 7 दिनों के अंदर यह परीक्षा परिणाम ठीक नहीं किया गया तो छात्र राष्ट्रीय जनता दल बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा और यूनिवर्सिटी का घेराव करेगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here