मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विवि के सत्र 2019-22 के छात्रों का पार्ट वन परीक्षा फॉर्म 10 फरवरी से भरायेगा. पार्ट वन की परीक्षा मार्च के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है. Part one will filled
परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. उन्होंने बताया कि 21 फरवरी से 26 फरवरी तक 200 रुपये लेट फाइन के साथ छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. परीक्षा फीस और परीक्षा फॉर्म फीस ऑनलाइन ही जमा की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्यों से कहा है कि एक मार्च तक फॉर्म जमा कर दें. अगर फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो छात्र अपने कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करें.
Online link available soon – click here Part one will filled
पार्ट वन में भी एमआइएल विषय की परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी. छात्रों के आधार पर परीक्षा केंद्र की सूची
तैयार होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्रों का रोल नंबर ऑटोमेटिक जेनरेट होगा.
विश्वविद्यालय स्तर का परीक्षा शुल्क तथा परीक्षा प्रपत्र शुल्क ऑनलाईन माध्यम से जमा किया जाएगा छात्र।
भरे हुए परीक्षावेदन का प्रिंट-आउट एवं महाविद्यालय शुल्क आवश्यक रूप से अपने महाविद्यालय में जमा करे।
प्राचार्यों से अनुरोध है कि छात्रों द्वारा जमा किए गए प्रिंट आउट तथा सम्बन्धित कागजों के साथ दिनांक
01.03.2021 तक आवश्यक रूप से विश्वविद्यालय में जमा करेंगे।
Bihar university information – click here