पीजी 1st सेमेस्टर में अंग्रेजी, गणित और अर्थशास्त्र का रिजल्ट खराब ,काफी विद्यार्थी हुए फेल, जाने डिटेल्स

बिहार यूनिवर्सिटी ने पीजी सत्र 2019-21 के प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. हालांकि इसका रिजल्ट काफी खराब है. बताया जा रहा है कि अंग्रेजी, गणित व अर्थशास्त्र सहित करीब आधा दर्जन विषयों में अधिक परीक्षार्थी फेल हो गये हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी में पास का प्रतिशत कम रहा है.

विद्यार्थियों ने अपना रिजल्ट देख भी लिया. लेकिन, रविवार की सुबह साइट क्रैश हो गया.

वहीं साइट क्रैश होने के कारण पीजी के छात्र भी रिजल्ट जानने के लिए पूरे दिन बेचैन रहे. बता दें कि पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 14 से 23 सितंबर तक आयोजित की गयी थी. यह सत्र पहले से ही विलंब हो गया है. इस साल कोर्स पूरा हो जाना चाहिये था, लेकिन अभी पहला सेमेस्टर ही पूरा हो सका है.

बिहार यूनिवर्सिटी जनवरी में कई परीक्षाएं लेने की तैयारी में लेकिन ओमीक्रोन तय करेगा स्नातक परीक्षा का स्वरूप

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया

सुबह जब परीक्षार्थी रिजल्ट जानने के लिए वेबसाइट खोल रहे थे, तो साइट इज अंडर मेंटेनेंस दिखा रहा था. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि सुबह अचानक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण इसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गयी जानकारी मिलते ही एजेंसी को इससे अवगत करा दिया गया.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here