बिहार यूनिवर्सिटी की स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा शुरू हुई तो छात्रों को सताने लगा रिजल्ट का डर, जाने पूरा मामला

BRABU

बिहार यूनिवर्सिटी की स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 2021 शुरू हो चुकी है. लेकिन, अब विद्यार्थियों को रिजल्ट की चिंता सताने लगी है. इस महीने दो दिन परीक्षा हुई. अब पांच जनवरी से 13 जनवरी तक शेष विषयों की परीक्षा होगी. मंगलवार को परीक्षा केंद्र से निकले विद्यार्थियों का कहना था कि कोरोना काल के कारण विलंब हुआ, फिर भी साल के अंत में परीक्षा शुरू हो गयी. सत्र 2018-21 की परीक्षा हो रही है. हालांकि जून तक सत्र पूरा होना था।

बिहार के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी 2022 मे अवकाश का कैलेंडर जारी , यहाँ देखें किस दिन होगी छुट्टियां

कई छात्रों के पार्ट वन और टू का पेंडिंग अब तक क्लियर नहीं हुआ

छात्रों का कहना था कि समय से रिजल्ट आ जाये और पेंडिंग कम हो, तो राहत मिलेगी, जिस तरह से अब तक होता आ रहा है, उससे तो एक मुश्किल दूर होगी तो दूसरी आ जायेगी. कई छात्रों के पार्ट वन और टू का पेंडिंग अब तक क्लियर नहीं हुआ है. इस कारण अंडरटेकिंग देकर परीक्षा दे रहे हैं.

OMR शीट पर बुकलेट सीरिज नहीं भरा तो रुकेगा रिजल्ट:

स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2020 में शामिल सैकड़ों विद्यार्थियों के ओएमआर शीट पर बुकलेट सीरिज नहीं भरा गया है. इसके चलते मूल्यांकन में परेशानी हो रही है. 15 दिसंबर को पार्ट वन की परीक्षा खत्म हुई है. उसका मूल्यांकन शुरू हो गया है. पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा ली गयी है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया

परीक्षा में चार सीरिज के बुकलेट दिये गये थे. ओएमआर शीट पर इसका सीरिज लिखना था. अब तक दो दर्जन से अधिक केंद्रों के करीब 400 परीक्षार्थियों का ओएमआर शीट मिला है, जिस पर बुकलेट सीरिज नहीं लिखा है. कहा कि संबंधित केंद्राधीक्षकों को रोलनंबर सहित पत्र भेजकर बुकलेट सीरिज उपलब्ध कराने को कहा है.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा शुरू, पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न