प्रमोशन, वेतन निर्धारण समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार विवि कर्मचारी संघ का प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मियों ने इस दौरान यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के साथ कुलपति आवास पर फिर से नारेबाजी की। इस दौरान कर्मियों ने विवि प्रशासन पर उनकी मांगों पर अमल नहीं करने का आरोप लगाया। कहा, अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे।
बिहार यूनिवर्सिटी संघ के सचिव गौरव ने बताया
संघ के सचिव गौरव ने बताया कि बुधवार तक उनका आंदोलन चलेगा। कर्मचारियों ने दूसरे दिन विवि प्रसाशनिक भवन और कुलपति आवास के समक्ष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। कहा कि बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन कर्मियों की 10 सूत्री मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस दौरान महिला छात्रावास में कार्यरत 18 महिला कर्मियों के नियमित भुगतान का मुद्दा उठा गया। आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि अनुकम्पा का मामला भी लटका कर रखा गया है।
बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा शुरू, पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक का भी मुद्दा कर्मचारियों ने उठाया
यही नहीं, विवि में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक का भी मुद्दा कर्मचारियों ने उठाया। प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष राम कुमार, अजय कुमार, सुरेश राय, सरोज कुमार, राघवेंद्र कुमार, इन्द्रसेन, संजीव कुमार, सुरेश राय, अजय कुमार, चंदन कुमार, राम कुमार, राजीव रंजन, इंद्र कुमार दास, अमूल कुमार, उमा शंकर सिंह, उपेन्द्र सिंह थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here