बिहार यूनिवर्सिटी में सोमवार से शुरू हो रही स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा को लेकर रविवार को भी दर्जनों छात्र एडमिट कार्ड के लिए हलकान रहे। सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष की परीक्षा में दर्जनों की संख्या में छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है।
55 हजार परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गलत फॉर्म भरे जाने और कालेज की ओर से उसे सत्यापित करने के कारण यह परेशानी हुई है। छात्र एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण परेशान हैं, वहीं विवि ने सख्त निर्देश दिया है कि बिना एडमिट कार्ड के किसी को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा क्योंकि फॉर्म भरने जाने के अलावा कॉलेजों की मांग पर दुबारा विवि ने सत्यापन के लिए समय दिया था।
5 जिलों में पांच कॉपी कलेक्शन सेंटर
परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर विवि ने पांच जिलों में पांच कलेक्शन सेंटर बनाए हैं। परीक्षा के बाद कॉपियां विश्वविद्यालय नहीं आयेंगी। सभी जिले में कॉपी रखने के लिए कलेक्शन सेंटर बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्राधीक्षक विशेष दूत से उत्तर पुस्तिकाएं कलेक्शन सेंटर पर भिजवाएंगे। ऐसा पारदर्शिता को लेकर किया गया है।
परीक्षाएं पांच से 13 जनवरी तक तय
इधर परीक्षा को लेकर विवि की ओर से तैयारी रविवार को भी होती रही। अधिकारी केंद्राधीक्षकों से दिनभर संपर्क में रहे। जो भी कमियां या जरूरतें थीं, उसे शाम तक पूरा कर लिया गया। हालांकि इस महीने केवल दो दिन ही परीक्षा है। इसके बाद विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छुट्टी हो जायेगी। बाकी की परीक्षाएं पांच से 13 जनवरी तक तय है। कई केन्द्रों पर रोलशीट नहीं होने की परेशानी बताई गई। परीक्षा नियंत्रक डा. सजंय कुमार ने कहा कि ऑनलाइन संबंधी जो भी परेशानी थी, उसे सुधार करवा दिया गया है। इस साल की पहली परीक्षा स्नातक पार्ट थर्ड की हो रही है।
परीक्षा नियत्रंक ने कहा कि कॉपी, रोलशीट समेत परीक्षा सामग्री विश्वविद्यालय
इसमें करीब 55 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो शिफ्ट में परीक्षा ली जायेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.30 से बजे 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा नियत्रंक ने कहा कि कॉपी, रोलशीट समेत परीक्षा सामग्री विश्वविद्यालय से भेज दी गई है।
कहीं 500 तो कहीं 1500 रुपये तक की वसूली
रविवार को कई छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से पैसे लेकर एडमिट कार्ड दिये जाने की शिकायत की। रजनी, ममता, राकेश समेत कई अभ्यर्थियों ने कहा कि कहीं 500 रुपये एडमिट कार्ड के लिए लिया गया है तो 1500 तक लिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि हमारे पास भी मौखिक शिकायत की गई है। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
बिहार यूनिवर्सिटी के PG 2nd और 4th सेमेस्टर के छात्र 5 जनवरी तक भर सकते है परीक्षा फॉर्म