बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट वन में फिर दो हजार छात्रों ने किया आवेदन, 15 दिसंबर को आवेदन करने की अंतिम तारीख

BRABU zeebihar

बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट वन में दाखिले के लिए फिर दो हजार छात्रों ने मंगलवार शाम तक आवेदन किया है। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने दी। उन्होंने बताया कि विवि में जुड़े नये कॉलेजों के लिए एडमिशन पोर्टल खोला गया है। यूनिवर्सिटी में इस बार 108 कॉलेजों में दाखिला होगा।

बिहार यूनिवर्सिटी को मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस, छात्रा ने की थी शिकायत, यहाँ जाने पूरा मामला

पोर्टल पर दो हजार छात्रों ने अपने विषय बदले

कोऑर्डिनेटर ने बताया कि आवेदन के साथ हमलोगों ने विषय बदलने का भी विकल्प छात्रों को दिया था। पोर्टल पर दो हजार छात्रों ने अपने विषय बदले हैं। सबसे ज्यादा विषय इतिहास के छात्रों ने बदले हैं। इतिहास में आवेदन करने वाले छात्रों ने फिलॉसफी विषय को लिया है और सब्सीडियरी विषय में इतिहास को रखा है।

छात्र अब सब्सीडियरी विषय से भी पीजी कर सकते

इतिहास में काफी ज्यादा आवेदन आने से उसमें छात्रों का दाखिला नहीं हो पा रहा था। नयी शिक्षा नीति के तहत छात्र अब सब्सीडियरी विषय से भी पीजी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को स्नातक में आवेदन करने की अंतिम तारीख है। स्नातक में सीट भरने के लिए विवि लगातार पोर्टल खोल रहा है। विवि में अब तक एक लाख सात हजार आवेदन हो चुके हैं। इस सत्र में एक लाख 55 हजार सीटों पर दाखिले लिए जाने थे। कॉलेजों की संख्या बढ़ने से सीटों की संख्या भी बढ़ जाएंगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

Subscribe Our YouTube channel.- CLICK HERE