स्नातक में हुए 1 लाख सात हजार दाखिले, इसके बाद भी सीटें नहीं भर सकीं, यहाँ पढ़े क्या है कारण

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट वन में 48 हजार सीटें खाली रह गयीं। पांच बार मेधा सूची निकले के बाद भी एक लाख सात हजार छात्रों ने ही नामांकन लिया है। बिहार यूनिवर्सिटी के यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि एक लाख सात हजार छात्रों के दाखिला की रिपोर्ट कॉलेजों से आयी है।

बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया अगस्त महीने से चल रही

उन्होंने बताया कि स्नातक में एक लाख 55 हजार सीटों पर दाखिला होना था। अपडेशन का काम चल रहा है, यह संख्या और भी बढ़ सकती है। बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया अगस्त महीने से चल रही है। स्नातक में सीट भरने के लिए विवि की ओर से पांच बार मेधा सूची जारी की गई। इसके बाद भी सीटें नहीं भर सकीं।

MCA 2nd सेमेस्टर की परीक्षा में नकल से रोकने पर छात्रों ने वीक्षकों को पीटा, यहाँ जाने पूरा मामला

स्नातक में सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास ऑनर्स के लिए आए थे

सीटों के नहीं भरने पर यूनिवर्सिटी ने चार बार पोर्टल खोला और एडमिशन के लिए विषय बदलने के भी विकल्प दिया। सीटों को भरने के लिए दो से आठ दिसंबर ऑन स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया भी हुई। इसमें छात्रों को कहा गया कि वह अपने जिले के कॉलेज में ही दाखिला लें। बताया कि भोजपुरी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, दर्शनशास्त्र जैसे विषयों में सीटें खाली रह गयी हैं। स्नातक में सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास ऑनर्स के लिए आए थे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here