बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन में 1.03 लाख छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ है। बावजूद इसके 50 हजार छात्र छात्राएं स्नातक की पढ़ाई से वंचित रह गए। ऑन स्पॉट नामांकन खत्म होने के बाद कॉलेजों से इसको लेकर रिपोर्ट भेजी गई है। यूएमआईएस समन्वयक डॉ. टीके डे ने कहा कि विभिन्न कॉलेजों में 1.51 लाख सीटों के लिए 1.53 लाख आवेदन आए थे। इनमें तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर 80 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ था।
जिन विषयों में ज्यादा आवेदन थे, उनमें काफी संख्या में छात्र नामांकन से वंचित रह गए
ऑन स्पॉट और एडिट की छूट देने के बाद 23 हजार से अधिक नामांकन हुआ है। अब भी 50 हजार विद्यार्थी नामांकन से दूर हैं लेकिन इनमें अधिकतर प्रमुख विषयों के लिए आवेदन किए हुए हैं, जिसमें सीटें नहीं बची हैं। यूएमआईएस समन्वयक ने कहा कि इसका कोई आंकड़ा तो नहीं है। लेकिन कई छात्र नामांकन में देरी होते देख दूसरे विवि चले गए होंगे। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया लंबी चलने का असर पड़ा है। लेकिन पिछले साल से सीटें भी कम हुईं। इसके कारण जिन विषयों में ज्यादा आवेदन थे, उनमें काफी संख्या में छात्र नामांकन से वंचित रह गए।
बिहार यूनिवर्सिटी के पार्ट वन में 1 लाख 56 हजार सीटों में से अब तक 1 लाख 3 हजार दाखिला
स्नातक पार्ट वन में 1.03 लाख छात्रों का एडमिशन
छात्र कल्याण अध्यक्ष ने कहा कि आगे फिर नामांकन की तिथि बढ़ेगी या नहीं इस पर निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन फिलहाल नामांकन खत्म हो गया है। अब फिर से मौका देने की स्थिति नहीं है। क्योंकि पहले ही नामांकन में काफी देर हो चुकी है।
स्पॉट एडमिशन का मिलेगा एक और मौका
विधि की ओर से कॉलेजों को स्पॉट एडमिशन के लिए एक और मौका दिया जायेगा. इस बार निर्धारित अवधि के अंदर छात्र दूसरे जिले कॉलेजों में भी मनचाहे विषय में सीट खाली होने पर एडमिशन ले सकेंगे. डीएसडब्ल्यू डॉ अजीत कुमार ने बताया कि अभी स्पॉट एडमिशन में छात्रों के सामने प्रतिबंध था कि केवल अपने जिले के कॉलेज में ही एडमिशन ले सकेंगे.
बिहार यूनिवर्सिटी में CBCS सिस्टम पहले बैच में ही फेल, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल
एक और मौका देने पर निर्णय हो सकता हैं
प्रमुख विषयों में सीट नहीं होने के कारण तमाम छात्र अब भी एडमिशन नहीं ले सके है. स्पॉट एडमिशन की रिपोर्ट देर रात तक अपडेट हो जायेगी. शुक्रवार को इसकी समीक्षा के बाद स्पॉट एडमिशन के लिए एक और मौका देने पर निर्णय हो सकता है. इसमें छात्र छात्राओं को दूसरे जिले में स्थित कॉलेजों में भी नामांकन का अवसर मिलेगा.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here