बिहार यूनिवर्सिटी की कबड्डी महिला टीम ईस्ट जोन वीमेंस कबड्डी चैम्पियनशिप में भाग लेने से वंचित, यहाँ जाने कारण

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

ओडिशा के संबलपुर में शुक्रवार से होने वाली ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस कबड्डी चैम्पियनशिप में भाग लेने से बिहार यूनिवर्सिटी की महिला टीम वंचित रह गई। ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से टीम गुरुवार को यहां से रवाना नहीं हो सकी। शनिवार सुबह 11 बजे से यूनिवर्सिटी की टीम का पहला मैच होना है।

बिहार यूनिवर्सिटी में CBCS सिस्टम पहले बैच में ही फेल, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल

आनन-फानन में यूनिवर्सिटी की टीम का गठन किया गया

टीम के मैनेजर एमएसकेवी कॉलेज के चन्द्रमा सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सात दिसंबर को एमएसकेवी कॉलेज में आनन-फानन में यूनिवर्सिटी की टीम का गठन किया गया। यूर्निवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल ने उन्हें टीम मैनेजर नियुक्त किया। काउंसिल से सभी कागजात लेने के बाद वह संबलपुर जाने वाली 12 खिलाड़ी व अपना रिजर्वेशन कराने गुरुवार को जंक्शन पहुंचे।

स्टेशन मास्टर व कोलकाता जाने वाली कई ट्रेनों के टीटी से बातचीत की गई

लेकिन, उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिला। बताया कि पटना से रिजर्वेशन कराने की कोशिश की गई, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। बताया कि मुजफ्फरपुर के स्टेशन मास्टर व कोलकाता जाने वाली कई ट्रेनों के टीटी से बातचीत की गई। लेकिन, सभी ने कोविड-19 का हवाला देते हुए ले जाने से इनकार कर दिया।

UGC NET 2021 Answer Key: जल्द जारी होगी UGC NET की Answer Key, यहाँ जानें कैसे करें डाउनलोड

खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए शुक्रवार को कंर्फम टिकट के लिए फिर से कोशिश

वहीं, रवाना नहीं होने से मायूस खिलाड़ियों ने कहा कि यूर्निवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल को 10 दिन पूर्व सेलेक्शन ट्रायल कराकर टीम की घोषणा व कोलकाता के लिए कंफर्म टिकट कराना चाहिए था। टीम के जाने से एक दिन पूर्व आनन-फानन में सेलेक्शन ट्रायल कराया गया। इस वजह से कंर्फम टिकट नहीं मिला। टीम मैनेजर ने कहा कि खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए शुक्रवार को कंर्फम टिकट के लिए फिर से कोशिश की जाएगी। बताया कि संबलपुर में बिहार विवि का 11 दिसंबर को दो मैच है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here