बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजित होगी। विवि में प्रोवीसी डॉ. रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अजय कुमार निषाद एवं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर उपस्थित होंगे। मौके पर अंबेडकर मूर्ति के पास नवनिर्मित सीढ़ी व चबूतरा का उदघाटन भी किया जाएगा।
डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर होने वाली
छह दिसंबर को डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर होने वाली श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडे करेंगे। अंबेडकर आयोजन समिति के संयोजक उमा शंकर दास ने कहा कि पुण्यतिथि पर शहर के गणमान्य शिक्षाविद, समाजसेवी एवं अंबेडकर चिंतक के साथ आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
बैठक में प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार, कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर, विकास पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार जायसवाल, ठक्कर बापा कल्याण छात्रावास के अधीक्षक डॉ. मुकेश सरदार, डॉ. ललित किशोर और डॉ. सतीश कुमार उपस्थित थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here