बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए करीब 30 हजार छात्र-छात्राओं का डाटा ही पोर्टल पर अपलोड, अब बाकी छात्रों को करना होगा यह काम

BRABU

BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा के लिए अब 25 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा। शनिवार को अंतिम दिन तक करीब 55 फीसदी छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म ही भरा गया था, जिसके कारण यूनिवर्सिटी की ओर से तिथि विस्तारित की गयी। परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि पहले 20 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी श्री, जिसे विस्तारित करते हुए 25 नवंबर तक कर दिया गया है. सभी कॉलेजों के प्राचादों को पत्र भेजकर तय समय के अंदर सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरवाने को कहा है।

यह भी पढ़े: बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट 3 के छात्रों का कॉलेजों के पास दाखिले का डाटा नहीं, फंस रहा परीक्षा फॉर्म, पढ़ें पूरी डिटेल

प्राचार्य अपलोड करेंगे छात्रों का डाटा

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि करीब 30 हजार छात्र-छात्राओं का डाटा ही पोर्टल पर अपलोड वा जिनका डाटा नहीं मिला, उन्हें फॉर्म भरने में दिक्कत हुई जिन छात्र का डाटा पोर्टल पर नहीं है, ये अपने कॉलेज से संपर्क कर आवेदन दें प्राचार्य को अधिकार दिया गया है कि ये ऐसे विद्यार्थियों का डाटा एड के विकल्प में जाकर पोर्टल पर जोड़े. इसके बाद छात्र परीक्षा फार्म भर सकेंगे.

अगले महीने होनी है सत्र 2018-21 के पार्ट थर्ड की परीक्षा

स्नातक (2018-21) के पार्ट वर्ड को परीक्षा दिसंबर में कराने की तैयारी है 13 नवंबर से फॉर्म भरवाया जा रहा है इसमें 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि शनिवार शाम तक करीब 33 हजार की परीक्षा फॉर्म भर सके थे।

यह भी पढ़े: स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तिथि बढ़ी, अब इस तिथि तक करें ऑनलाइन आवेदन, यहां से करें ऑनलाईन आवेदन

अंतिम दिन पांच हजार का फॉर्म भरा गया

13 नवंबर से परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है, लेकिन अंतिम दिन पाच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा. शनिवार को शाम तक करीब 33 हजार छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म पोर्टल पर अपलोड हुआ था, जबकि शुक्रवार को 28 हजार था. हालांकि शुरू के दो दिनों में तकनीकी कारणों से छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, विवि की और से कहा गया कि पोर्टल पर छात्रों का डाटा अपलोड नहीं होने के कारण दिक्कत आ रही है.

यह भी पढ़े: BSEB 10th 12th Exam Shedule 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा की तिथि जारी, यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here