BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा के लिए अब 25 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा। शनिवार को अंतिम दिन तक करीब 55 फीसदी छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म ही भरा गया था, जिसके कारण यूनिवर्सिटी की ओर से तिथि विस्तारित की गयी। परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि पहले 20 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी श्री, जिसे विस्तारित करते हुए 25 नवंबर तक कर दिया गया है. सभी कॉलेजों के प्राचादों को पत्र भेजकर तय समय के अंदर सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरवाने को कहा है।
प्राचार्य अपलोड करेंगे छात्रों का डाटा
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि करीब 30 हजार छात्र-छात्राओं का डाटा ही पोर्टल पर अपलोड वा जिनका डाटा नहीं मिला, उन्हें फॉर्म भरने में दिक्कत हुई जिन छात्र का डाटा पोर्टल पर नहीं है, ये अपने कॉलेज से संपर्क कर आवेदन दें प्राचार्य को अधिकार दिया गया है कि ये ऐसे विद्यार्थियों का डाटा एड के विकल्प में जाकर पोर्टल पर जोड़े. इसके बाद छात्र परीक्षा फार्म भर सकेंगे.
अगले महीने होनी है सत्र 2018-21 के पार्ट थर्ड की परीक्षा
स्नातक (2018-21) के पार्ट वर्ड को परीक्षा दिसंबर में कराने की तैयारी है 13 नवंबर से फॉर्म भरवाया जा रहा है इसमें 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि शनिवार शाम तक करीब 33 हजार की परीक्षा फॉर्म भर सके थे।
अंतिम दिन पांच हजार का फॉर्म भरा गया
13 नवंबर से परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है, लेकिन अंतिम दिन पाच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा. शनिवार को शाम तक करीब 33 हजार छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म पोर्टल पर अपलोड हुआ था, जबकि शुक्रवार को 28 हजार था. हालांकि शुरू के दो दिनों में तकनीकी कारणों से छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, विवि की और से कहा गया कि पोर्टल पर छात्रों का डाटा अपलोड नहीं होने के कारण दिक्कत आ रही है.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here