बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट वन 2019-22 की 7 एवं 12 नवंबर की स्थगित परीक्षा 20 नवंबर से होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि परीक्षा 20 से 22 नवंबर तक होगी। 20 व 21 नवंबर को दोनों पालियों में MIL आर्ट्स के अलग-अलग ग्रुप के विषयों की परीक्षा होगी। 22 नवंबर को गणित साइंस एंड आर्ट्स एवं एफए, पीके एंड जे की परीक्षा होगी।
1 एवं 3 अक्टूबर की स्थगित ऑनर्स फर्स्ट पेपर की परीक्षा
जबकि, 1 एवं 3 अक्टूबर की स्थगित ऑनर्स फर्स्ट पेपर की परीक्षा 26 एवं 27 नवंबर को होगी। 1 व 3 अक्टूबर की परीक्षा एडमिट कार्ड समय से त्रुटि दूर कर नहीं मिलने के कारण स्थगित करनी पड़ी थी। दिवाली बाद 5 एवं 6 नवंबर की स्थगित परीक्षा की संशोधित तिथियां 15 नवंबर के बाद जारी होंगी।
स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट वन की 7 और 12 नवंबर की स्थगित परीक्षा 20 से और 1 और 3 अक्टूबर की 26 नवंबर से, यहाँ देखें पूरा शिड्यूल 2019-22 Part 1 Exam
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) November 12, 2021
01/10/2021
03/10/2021
07/11/2021
12/11/2021
ये सभी परीक्षाओं का नया तिथि जारी हो चुका है । pic.twitter.com/5eP3h6tZFP
पार्ट वन की परीक्षा में हो चुकी है गलती
स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट वन की परीक्षा में जारी एडमिट कार्ड में कई गलतियां सामने आयी थीं। छात्र जिस विषय के नहीं थे, एडमिट कार्ड पर उन विषयों के भी नाम अंकित हो गये थे। एडमिट कार्ड पर गलती से कॉलेजों में अफरातफरी मच गयी थी।
पार्ट वन के बाद शुरू होगी स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा
स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा पार्ट वन सत्र 2019-22 की परीक्षा खत्म होने के बाद शुरू होगी। दिसंबर तक पार्ट वन की परीक्षा है। पार्ट वन परीक्षा के रिजल्ट के बाद पार्ट थ्री की परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी। पार्ट वन की परीक्षा ऑब्जेक्टिव आधार पर OMR शीट पर हो रही है। इसका रिजल्ट दस से 15 दिन में आने की है। इसके परीक्षा की शुरुआत हो जाएगी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here