मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि ने
सोमवार को बीएड प्रथम वर्ष के पांच हजार छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया.
यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि छात्र मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे से विवि की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. Click here
फीस रेगुलेटरी न होने के कारण कोल्हान के प्राइवेट बीएड कॉलेजों की फीस में काफी अंतर है। कुछ
कॉलेजों में फीस लगभग एक लाख रुपये है तो कुछ में दो लाख तक। प्राइवेट बीएड कॉलेजों की फीस में काफी अंतर है। कुछ कॉलेजों में फीस लगभग एक लाख रुपये
सर्वाधिक फीस डीबीएमएस बीएड कॉलेज में दो लाख तीस हजार रुपये है। हालांकि, कॉलेजों का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार ही फीस निर्धारित की गई है।
दो साल के दौरान बीएड में एडमिशन के लिए 9559 सीटें थीं। इसमें महज 5561 छात्रों ने ही एडमिशन
लिया। मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार सर्वाधिक फीस डीबीएमएस हालांकि, कॉलेजों का कहना है कि
इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार ही फीस निर्धारित की गई है।
जबकि 3998 सीटें खाली रह गईं। ये छात्र सत्र 2018-20 व 2019-21 के हैं। राजभवन की ओर से विवि
से मांगी रिपोर्ट के बाद विवि ने यह आंकड़ा तैयार किया है। 2018 में एडमिशन के दौरान 4382 में महज
1671 छात्रों ने ही नामांकन लिया।