बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी का कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग डिजिटल इंडिया अवसर और चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित करेगा। इसकी जानकारी बुधवार को विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रेमानंद ने दी। यह सेमिनार 29 व 30 अक्टूबर को सीनेट हॉल में होगा। सेमिनार का उद्घाटन सासंद डॉ. संजय जायसवाल और अध्यक्षता कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय करेंगे।
सभी विश्वविद्यालयों से 500 शोधार्थी एवं शिक्षक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
सेमिनार में डिजिटल इंडिया पर वक्तव्य पटना कॉमर्स कालेज के प्रो. एनके झा देंगे। विभागाध्यक्ष ने बताया कि सेमिनार में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष व शिक्षक हिस्सा लेंगे। लगभग सभी विश्वविद्यालयों से 500 शोधार्थी एवं शिक्षक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
विश्वविद्यालय ओएसडी डॉ. पंकज कुमार के नेतृत्व
29 तारीख को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था है। विश्वविद्यालय ओएसडी डॉ. पंकज कुमार के नेतृत्व में अतिथि प्राध्यापक संघ की सेंट्रल कमिटी सेमिनार की तैयारी को देखेगी।
तैयारी समिति में अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर, महासचिव डॉ. राघव मणि, डॉ. बिरजू कुमार, डॉ. अफरोज, डॉ. गुंजन, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. रत्नाकर राणा, डॉ. परमानंद लाल, डॉ. गोविंद कुमार जलान, डॉ. अनिता कुमारी व सुभाष कुमार होंगे। मौके पर कॉमर्स और मैनेजमेंट विभाग के डीन प्रो. आरके श्रीवास्तव, कॉमर्स विभाग के पूर्व डीन प्रो. एसए मुज्तबा, डॉ. विनोद बैठा, ओएसडी डॉ. पंकज कुमार व प्रो. सुभाष कुमार उपस्थित थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here