BRABU Registration: बीआरए बिहार विवि में पांच लाख छात्रों के रजिस्ट्रेशन पेपर बोरियों में भरकर गैलरी में फेंक दिए गए हैं। बाहर फेंके जाने से यह जरूरी दस्तावेज कभी भी गलत हाथों में जा सकते हैं। नियम के अनुसार सभी पुराने रजिस्ट्रेशन को स्टोर में रखा जाना है। लेकिन, यूनिवर्सिटी की लापरवाही से इन्हें बाहर फेंक दिया गया है।
दस्तावेजों के चूहों से कुतर जाने का भी खतरा
BRABU Registration: यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सारे स्टोर भरे हुए हैं। इन दस्तावेजों को रखने की जगह नहीं है। इस कारण इन्हें बोरियों में रखकर गैलरी में रख दिया गया है। जगह उपलब्ध होते ही इनको सुरक्षित रख दिया जाएगा। उधर, बाहर फेंके जाने से इन दस्तावेजों के चूहों से कुतर जाने का भी खतरा है। कुछ कर्मियों ने बताया कि बेतरतीब फेंके गये इन बोरियों में कई फटी हुई हैं। इनमें आसानी से चूहे घुस सकते हैं।
जिस सत्र के छात्रों का यह दस्तावेज है उस समय छात्रों का ब्योरा डिजिटलाइजेशन भी नहीं किया गया
रजिस्ट्रेशन पेपर के साथ छात्रों के पूरे शैक्षिक दस्तावेज और तस्वीर भी लगी हुई हैं। इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। बाहर फेंके गये रजिस्ट्रेशन पेपर अगर गायब हो गए छात्रों को परेशानी हो सकती है। जिस सत्र के छात्रों का यह दस्तावेज है उस समय छात्रों का ब्योरा डिजिटलाइजेशन भी नहीं किया गया था। इसलिए कभी अगर इन छात्रों की रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ी तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here