BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी के छात्रों को इस कारण से नहीं मिल रही स्कॉलरशिप, जाने पूरा मामला

BRABU

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का पता मुजफ्फरपुर की जगह मुंगेर होने के कारण दो सत्र से छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. विवि की ओर से जिले से लेकर राज्य स्तर तक पता सुधारने का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. यहां तक कि मिनिस्ट्री ऑफ मॉइनॉरिटी अफेयर्स (मोमा) को भी इमेल भेज कर पता सुधारने का अनुरोध किया गया है.

बिहार विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को पत्र भेज कर जल्द समाधान निकालने का अनुरोध किया है, ताकि छात्र-छात्राएं इस साल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकें. कहा है कि एनएसपी पर पिछले दो साल से बिहार विश्वविद्यालय का पता मुंगेर दिखा रहा है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत छात्राओं के लिए ₹9.47 अरब रुपये की राशि जारी

सुधार का काम स्टेट नोडल ऑफिसर के यहां से होगा

इससे विश्वविद्यालय के छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. पिछले दिनों स्कॉलरशिप का काम करने के लिए अधिकृत सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर संजीव कुमार ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के साथ ही जिला नोडल ऑफिसर के यहां शिकायत की, तो कहा गया कि सुधार का काम स्टेट नोडल ऑफिसर के यहां से होगा.

दो सत्र से विवि के छात्र स्कॉलरशिप से वंचित रह गये हैं.

जब स्टेट नोडल ऑफिसर के यहां शिकायत की गयी, तो कहा गया कि यह काम दिल्ली से मोमा के द्वारा किया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से कई इमेल भेज कर स्मरण कराया गया, लेकिन इस पर अब कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे दो सत्र से विवि के छात्र स्कॉलरशिप से वंचित रह गये हैं.

Post Matric Scholarship Bihar: ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ी, छात्र-छात्राएं यहाँ से करें अप्लाई

जिला से राज्य स्तर तक विवि प्रशासन की कोशिशें बेकारमोमा को भी इमेल से भेजा गया पत्र, नहीं हुई कोई कार्रवाई

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का पता मुजफ्फरपुर की जगह मुंगेर लिखा है

• दो सत्रों से छात्र स्कॉलरशिप के लिए नहीं कर पा रहे हैं आवेदन

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

BSEB Scholarship : इंटर पास छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अकाउंट में जल्द आएंगे 25-25 हजार रुपये, यहाँ जाने लेटेस्ट अपडेट