RRB NTPC Result 2021 Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा (NTPC CBT-1) का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. एनटीपीसी सीबीटी-1 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीपीसी सीबीटी-1 का रिजल्ट आज शाम या फिर कल दोपहर तक जारी किया जा सकता है. हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी किसी भी निर्धारित तारीख का एलान नहीं किया गया है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे.
Railway Recruitment Board (RRB) कल RRB NTPC Result 2021 जारी कर सकता है। CBT 1 का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक किया गया था।
रेलवे भर्ती बोर्ड की मुख्य बातें
- रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द RRB NTPC CBT 1 के परिणामों की घोषणा कर सकता है।
- यहां क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट के अलावा चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।
- CBT 1 का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक किया गया था।
RRB NTPC Result 2021 Date: Railway Recruitment Board (RRB) ने आरआरबी
एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के तहत भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों और उत्पादन इकाइयों में क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक जैसे पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। इस संबंध में प्रोविजनल आंसर की जारी हो चुकी है। अब जल्द ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
उत्तर कुंजी देखने के लिए, एक लिंक प्रोवाइट कराया गया था
रेलवे नोटिफिकेशन के लिए RRB NTPC Exam के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी CBT 1 का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक किया गया था। इस RRB NTPC CBT 1 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उनके प्रश्न पत्र, प्रतिक्रियाएं और उत्तर कुंजी देखने के लिए, एक लिंक प्रोवाइट कराया गया था, जो कि आरआरबी की वेबसाइट पर 16 अगस्त 2021 से 23 अगस्त 2021 तक सक्रिय था।
रेलवे NTPC की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट मौजूद है, जहां से आप रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट देख सकेंगे-
- अहमदाबाद – www.rrbahmedabad.gov.in
- अजमेर – www.rrbajmer.gov.in
- इलाहाबाद – www.rrbald.gov.in
- बैंगलोर – www.rrbbnc.gov.in
- भोपाल – www.rrbbpl.nic.in
- भुवनेश्वर – www.rrbbbs.gov.in
- बिलासपुर – www.rrbbilaspur.gov.in
- चंडीगढ़ – www.rrbcdg.gov.in
- चेन्नई – www.rrbchennai.gov.in
- गोरखपुर – www.rrbgkp.gov.in
- गुवाहाटी – www.rrbguwahati.gov.in
- चंडीगढ़ – www.rrbcdg.gov.in
- चेन्नई – www.rrbchennai.gov.in
- गोरखपुर – www.rrbgkp.gov.in
- गुवाहाटी – www.rrbguwahati.gov.in
- जम्मू – श्रीनगर – www.rrbjammu.nic.in
- कोलकाता – www.rrbkolkata.gov.in
- मालदा – www.rrbmalda.gov.in
- मुंबई – www.rrbmumbai.gov.in
- मुजफ्फरपुर- www.rrbmuzaffarpur.gov.in
- पटना – www.rrbpatna.gov.in
- रांची – www.rrbranchi.gov.in
- सिकंदराबाद – www.rrbsecunderabad.nic.in
- सिलीगुड़ी – www.rrbsiliguri.org
- तिरुवनंतपुरम – www.rrbthiruvananthapuram
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – rrbcdg.gov.in
ऐसे करें चेक
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– उसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
RRB NTPC CBT 1 Result tentitive date देखें संभावित तिथि
RRB NTPC CBT 1 Result को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह साफ है कि कल ही अपडेट आ सकता है। इसका एक कारण अन्य बड़ी परीक्षाओं से जुड़े प्रोसेस का आगे बढ़ना है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here