बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट अगले हफ्ते जारी होगी. पाली मेरिट लिस्ट पर एडमिशन की प्रक्रिया 20 सितंबर को ही पूरी हो चुकी है. विवि की और से 88 हजार छात्र-छात्राओं की पहली लिस्ट जारी की गयी थी, जिसमें केवल 33 फीसदी ने की एडमिशन लिया है. सभी कॉलेजों में करीब 1.53 लाख सीट निर्धारित है. इसके लिए 1.43 लाख छात्रों ने आवेदन किया है,
पहली सूची के 33% छात्रों ने ही लिया एडमिशन
डीएसडब्ल्यू डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी कॉलेजों ने एडमिशन की विषयकर रिपोर्ट गएमआइएस पोर्टल पर अपलोड कर दी है. गुरुवार को इसकी समीक्षा की जायेगी. इसके बाद जो सीट यचेगी, उसके लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. अगले हफ्ते लिस्ट आगे कर एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी.
विलंब होने के कारण दूसरे विवि में चले गये कई छात्र
मुजफ्फरपुर सहित छह जिलों के अधिकतर छात्र विवि की लेटलतीफी से परेशान होकर दूसरे विश्वविद्यालयों में चले गये. यही वजह है कि पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर मात्र 33 फीसदी ही एडमिशन हो सका. हालांकि शहर के प्रमुख कॉलेजों में 50 से 60 फीसदी तक एडमिशन हो चुका है. वहीं, संबद्ध कॉलेजो को छात्र नहीं मिल रहे हैं. दरअसल, दर्जनभर से अधिक कॉलेजों का नाम आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में की तब यूएमआइएस पोर्टल पर जोड़ा गया.
एक जिले से दूसरे जिले में भेज दिया छात्रों को
एक अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि मेरिट लिस्ट तैयार करने में चूक हुई है, इस कारण भी सैकड़ों छात्र एडमिशन से वंचित रह गये हैं.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here