इंटर में नामांकन के लिए बोर्ड की ओर से जारी दूसरी चयन सूची के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों में पहले दिन सोमवार को 5 फीसदी भी कम नामांकन नहीं हुआ। अधिकतर प्लस टू से लेकर कॉलेजों में स्टूडेंट्स जानकारी लेने पहुंचे और बगैर नामांकन कराए ही लौट गए।
कॉमर्स में काफी कम सीटों का दिया गया आवंटन, छात्र दिनभर रहे परेशान
चैपमैन, जिला स्कूल, बीबी कॉलेजिएट, मुखर्जी सेमिनरी और डीएन हाई स्कूल में पहले दिन किसी ने दाखिला नहीं लिया। वहीं, आरडीएस कॉलेज, एलएस कॉलेज और एमडीडीएम में दाखिले हुए। एलएनटी कॉलेज, लोहिया कॉलेज में दाखिले नहीं हुए। इससे पहले सुबह के सत्र में कॉलेजों ने जब बिहार बोर्ड का पोर्टल खोला तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मुखर्जी सेमिनरी के एक कर्मचारी ने बताया कि शुरुआती एक घंटे के बाद पोर्टल खुल सका। बताया जा रहा है कि मंगलवार से नामांकन में तेजी आएगी। दूसरी चयन सूची से आवंटित संस्थान में नामांकन के बाद ही स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकेंगे।
कई कॉलेजों में कॉमर्स में एक सीट तो कहीं आवंटन नहीं
बोर्ड की ओर से जारी दूसरी सूची में कॉमर्स विषय में काफी कम संख्या में छात्र का आवंटन किया गया। वहीं, कई कॉलेजों में कॉमर्स में नामांकन के सूची आवंटित ही नहीं हो सकी। एलएनटी कॉलेज में कॉमर्स में एक भी छात्र का नाम नहीं भेजा गया है। इससे छात्र परेशान रहे। वे कॉलेज पहुंचकर इस जानकारी लेते दिखे।
वहीं, एमडीडीएम कॉलेज में कॉमर्स में 1, लोहिया कॉलेज) में कॉमर्स में 1, बीबी कॉलेजिएट में कॉमर्स में 2 ही छात्र का नाम नामांकन के लिए भेजा गया है। मुखर्जी सेमिनरी में कॉमर्स को आवंटित नहीं किया गया है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here