
बिहार बोर्ड : 17 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, पिछले साल से 157 सेंटर अधिक मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में इस बार 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पिछले साल से इस बार परीक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ी है और परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। पटना में इस साल 73 हजार परीक्षर्थी मैट्रिक परीक्षा में
शामिल होंगे। सबसे अधिक गया में 83 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बिहार विद्यालय

परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा के संचालन के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व
केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। कोई गड़बड़ी न हो इसका उपाय करने को कहा गया है।
प्रश्नपत्रों के रहेंगे 10 सेट मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा:
2021 में इस बार भी प्रश्नपत्रों का 10 सेट रहेगा ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई और जे कोड से प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। इस संबंध में सभी वीक्षकों को कहा गया है कि वे सभी परीक्षार्थियों को उनकी उत्तरपुस्तिका, ओएमआर शीट और उपस्थिति पत्रक में हर हाल में प्रश्नपत्र का सेट कोड परीक्षार्थियों से
भरवाएं। ताकि आगे दिक्कत न हो।
15.29 लाख ने भरा था साल 2020 में परीक्षा का फॉर्म मैट्रिक परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों की
संख्या बढ़ी है । पिछले साल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था इनमें से 14 लाख 94 हजार 771 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस साल 1 लाख 55 हजार 73 परीक्षार्थी बढ़े हैं। राज्यभर में 1368 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार 1525 केंद्र हैं, यानी 157 अधिक हैं। पटना में भी परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ी है। हालांकि पिछले साल भी परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ही हुई थी।
ZeeBiharNews- click here click here