बीआरए बिहार विवि की पैट (पीएचडी) प्रवेश परीक्षा) में कई केंद्रों पर ऐसे परीक्षार्थी एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे, | जिनका नाम केंद्र को विवि से भेजी गयी रोल शीट (क्रमांक पंजी) में नहीं था। लेकिन, ऐसे छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था। रोल शीट में नाम नहीं होने और छात्रों के पास एडमिट कार्ड होने से केंद्र पर ऊहापोह की स्थिति बन गयी। इसके बाद गय आननफानन में पैट के नोडल अफसर से संपर्क किया गया।
परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाये गये थे
उन्होंने ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी। पैट परीक्षा में 3166 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि | 861 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद पांडेय, प्रति कुलपति प्रो रवींद्र कुमार, सीसीडीसी प्रो अमिता शर्मा, रजिस्ट्रार प्रो राम कृष्ण ठाकुर और परीक्षा नियंत्रक प्रो संजय कुमार ने किया। पैट परीक्षा के लिए सुबह नौ बजे से ही केंद्रों पर प्रवेश शुरू हो गया। परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाये गये थे।
परीक्षा केंद्र पर ही डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड
एलएस कॉलेज में कई ऐसे परीक्षार्थी एडमिट कार्ड लेकर पहुंच गये, जिनका नाम रोलशीट में नहीं था, लेकिन उनके एडमिट कार्ड पर एलएस कॉलेज सेंटर लिखा हुआ था। इसके बाद छात्रों को रोका गया परीक्षार्थियों ने कहा कि उन्होंने इस बार ही विवि की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है। इसके बाद कॉलेज ने पैट के नोडल अफसर प्रो प्रमोद कुमार से संपर्क किया। उन्होंने ऐसे परीक्षार्थोिं को परीक्षा में बैठाने की अनुमति दी। आरबीबीएम कॉलेज में भी दो परीक्षार्थी ऐसे थे, जिनका एडमिट कार्ड बाद में परीक्षा केंद्र पर ही डाउनलोड किया गया।
छात्रों को एडमिट कार्ड की दो कॉपियां लानी थी
एलएस कॉलेज में नहीं पहुंची एडमिट कार्ड की दूसरी कॉपी पैट में निर्देश दिया गया था कि एडमिट कार्ड की दो कॉपी रहेगी। एक छात्र के लिए और दूसरी बीक्षक के लिए दूसरी कॉपी पर वीक्षकों को हस्ताक्षर करने थे, लेकिन एलएस कॉलेज में एडमिट कार्ड की दूसरी कॉपी नहीं पहुंची। दूसरी कॉपी नहीं पहुंचने से परीक्षा केंद्र पर
छात्रों के एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी कराकर वीक्षकों को दिये गये। पैट के नोडल अफसर ने बताया कि छात्रों को एडमिट कार्ड की दो कॉपियां लानी थी, लेकिन वे लेकर नहीं आये थे। कॉपी विवि की तरफ से नहीं भेजी जानी थी।
परीक्षार्थियों ने हंगामा करने की कोशिश
देर से आये कई परीक्षार्थी किये गये वापस पैट परीक्षा में देर से आये कई परीक्षार्थी लौटा दिये गये। आरबीबीएम कॉलेज में 11.15 के बाद आये पांच छात्रों को वापस कर दिया गया। इस पर परीक्षार्थियों ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समझाकर शांत करा दिया गया एलएस कॉलेज में एक परीक्षार्थी 11 बजकर 45 मिनट पर आया परीक्षार्थी को जब वापस किया गया तो वह हंगामा करने लगा। इसके बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस की मदद से उसे शांत कर वापस कर दिया गया। विवि परीक्षा हॉल में भी एक छात्र 11 बजे आया, लेकिन उसे बाद में प्रवेश दे दिया गया।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here