बिहार विश्वविद्यालय को साढ़े चार महीने में करानी होंगी दर्जनभर परीक्षाएं

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि तय होने के बाद विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर भी उम्मीद जगी है. माना जा रहा है अगले महीने सरकार से मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का आयोजन हो सकेगा. 15 अगस्त के बाद से परीक्षा शुरू भी होगी, तो इस साल साढ़े चार महीने में विवि को दर्जनभर से अधिक परीक्षाएं करानी होंगी.

साथ ही समय से मूल्यांकन कराना और रिजल्ट जारी करना भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं होगा, विवि में पिछले सत्र की भी कई परीक्षाओं के साथ मूल्यांकन और रिजल्ट पेंडिंग है. पिछले हफ्ते से पीजी विभाग और कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हुई है. शैक्षणिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं.

विवि की ओर से भी इसकी तैयारी की जा रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार का कहना है कि परीक्षा की तैयारी चल रही है. सरकार की सहमति मिलने के बाद परीक्षाएं ली जायेंगी.

ये परीक्षाएं हैं पेंडिंग. वर्ष 2021 के स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री, वर्ष 2020 के स्नातक पार्ट वन

पीजी की पांच परीक्षाएं. वोकेशनल की वर्ष 2021 की सभी परीक्षाएं

बीएड व एमएड की इस साल की परीक्षा पीजी के दो सेमेस्टर का रिजल्ट भी है अटका, पीजी सत्र 2018-20 के दो सेमेस्टर का रिजल्ट अटका है, सत्र पिछले साल जून में पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन अभी तक केवल फर्स्ट सेमेस्टर कंपलीट हुआ है. इस साल फरवरी और मार्च में सेकेंड और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा ली गयी है. अभी तक किसी सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं। आया है. छात्रों से शपथ पत्र लिया गया है कि सेकेंड सेमेस्टर क्लीयर होने के बाद ही थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट मान्य होगा. छात्रों की चिंता है कि यदि थर्ड सेमेस्टर क्लीयर हो गया और सेकेंड सेमेस्टर पास नहीं कर सके, तो दोनों परीक्षा फिर से देनी होगी.

• लॉकडाउन के चलते नहीं हो सकी है वर्ष 2021 की एक भी परीक्षा

• पिछले सत्र की कई परीक्षाओं के साथ मूल्यांकन व भी रिजल्ट पेंडिंग

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here