तीन माह बाद कल से खुलेंगे कॉलेज, क्लास रूम में ऑड इवेन रोल नंबर से आएंगे छात्र
कोरोना की दूसरी लहर में बंद कॉलेज 12 जुलाई से खुलेंगे। तीन माह से कॉलेजों के क्लास रूम सूने हैं। एक बार फिर यह छात्र-छात्राओं से गुलजार होंगे। ऑफलाइन पढ़ाई के साथ प्रायोगिक कक्षाएं भी चलेंगी। इसे लेकर बिहार विवि के कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने प्राचार्य एवं विभागाध्यक्षों को पत्र जारी किया.
इसमें सरकार की गाइडलाइन का पालन कर अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर छात्रों को आने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए 50 प्रतिशत छात्र ही बुलाए जाएंगे। अधिकतर कॉलेजों ने ऑड इवेन रोल नंबर से छात्र-छात्राओं को कॉलेज बुलाने का निर्णय लिया है। एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने कहा, विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि बे निर्देशों का पालन कर क्लास संचालन की व्यवस्था करेंगे।
उन्होंने कहा, क्लास रूम की सफाई कराई गई है। सोमवार को भी सुबह से सफाई होगी। आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने कहा, ऑड इवेन रोल नंबर से छात्राएं आएंगी। गेट पर छात्राओं को सैनिटाइज कर प्रवेश दिया जाएगा। दूसरी लहर में अप्रैल से ही स्कूल कॉलेज बंद होने से ऑनलाइन क्लास चल रही थी।
10वीं से ऊपर की कक्षाओं को 50 फीसदी उपस्थि के साथ खोलने की तैयारी शुरू की गई है। इसके तहत शनिवार को इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स ने सभी सदस्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें सफाई, सैनिटाइजेशन, मास्क के साथ एंट्री सोशल डिस्टेंसिंग आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। संस्था के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि क्लासरूम में दो बच्चों के बीच 6 फीट की दूरी होगी।
पहले ही कैंपस को सैनिटाइज कराया गया है। होली मिशन के निदेशक जीके मल्लिक ने बताया कि सोमवार से स्कूल 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुलेंगे। इसकी पूरी तैयारी की गई है। वहीं, डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एसके झा ने बताया कि सरकार की ओर से जारी मानकों का पालन करते हुए स्कूल का संचालन होगा। इसकी व्यवस्था कर ली गई है। अधिकतर निजी स्कूलों में शनिवार को पूरी तैयारी की गई है, ताकि सोमवार से पढ़ाई शुरू हो सके.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here