बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा के लिए क्वेश्चन बैंक तैयार करने में पीजी विभागों के पसीने छूट रहे हैं। हर विभाग को 900 प्रश्नों का मॉडल सेट तैयार करना है। इसमें तीन-तीन सौ ऑनर्स के दो पेपर के व तीन सौ सब्सिडियरी विषय के एक पेपर मॉडल तैयार करना है। विवि की ओर से इसे तैयार कर परीक्षा विभाग में जमा करने को कहा गया था, लेकिन यह महीना खत्म होने वाला है। विभागों की ओर से क्वेश्चन बैंक तैयार नहीं किया जा सका।
अब विवि की ओर से फिलहाल सौ-सौ सवालों का मॉडल
सेट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। बचे प्रश्न अगले चरण में देने को कहा गया है। ताकि कम से कम छात्रों को परीक्षा देने के लिए सौ सवालों का पैर्टन फिलहाल डाला जा सके। सत्र 2019-22 स्नातक का शैक्षणिक सत्र एक साल देर हो चुका है। कोरोना के कारण पिछले साल इन छात्रों की परीक्षा नहीं हो सकी।
STUDENT SUPPORT LIVE SESSION
Share, Support, Subscribe!!
CLICK HERE
HURRY UP JOIN AND SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL
इसको लेकर विवि की ओर से स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा ऑब्जेक्टिव सवालों के आधार पर ओएमआर शीट पर लेने का फैसला लिया है। पहली बार स्नातक परीक्षा में बदले हुए पैर्टन पर परीक्षा लिया जाना है। ऐसे में विवि की ओर से छात्रों को परीक्षा में पैर्टन समझाने के लिए हरेक पेपर में तीन सौ प्रश्नों का मॉडल तैयार करने को कहा गया था। इसे परीक्षा बोर्ड, एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक में पास किया जा चुका है।
वहीं कई विभागाध्यक्षों ने कहा कि स्नातक पार्ट-वन के दो ऑनर्स पेपर व सब्सिडरी पेपर के कुल नौ सौ प्रश्नों का मॉडल प्रश्न तैयार किया जा रहा है। सवाल अधिक होने के कारण इसमें समय लग रहा है। इधर, विवि की ओर से सरकार के परीक्षा लेने के दिशा-निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। परीक्षा का निर्देश आने के एक सप्ताह बाद परीक्षा शुरू करा दी जाएगी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here