सूबे के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए होने वाली राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड दो दिन बाद से जारी होना है। लेकिन, परीक्षा को लेकर आसमंजस की स्थिति बनी हुई है। सरकार की ओर से दिशा निर्देश व गाइडलाइन जारी होने का इंतजार नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, (एलएनएमयू) दरभंगा कर रहा है।
एलएनएमयू की ओर से 11 शहरों में होने वाली परीक्षाओं के केन्द्रों की सूची भी जारी नहीं की जा सकी है। 11 जुलाई को परीक्षा की तिथि निर्धारित है। वहीं, एक जुलाई से 1.33 लाख परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड होना है।
स्टेट नोडल अफसर डॉ. अशोक कुमार मेहता का कहना है कि स्थिति यथावत है। एडमिट कार्ड जारी होने में दो दिन का समय बचा हुआ है। अन्य तैयारियां भी होनी हैं। दरअसल, कोरोना को लेकर लॉकडाउन था। इसी दौरान परीक्षा फॉर्म भराया गया।
वहीं, सरकार की ओर से कोरोना के कारण परीक्षा के आयोजन पर फिलहाल रोक है। इस कारण एलएनएमयू सरकार के निर्देश की प्रतीक्षा कर रहा है। इधर, परीक्षा देने वाले छात्रों में भी इसको लेकर असमंजस है। इस बार बीएड एडमिशन के लिए पिछली बार की तुलना में 11 में हजार अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। कुल एक लाख 33 हजार छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।
मुजफ्फरपुर में 16455 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए बीआरए बिहार विवि की ओर से 35 परीक्षा केन्द्रों का चयन कर इसकी सूची बीएड नामांकन के लिए बने नोडल विवि सालित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को भेजी गयी है।
इसमें बीएड कॉलेजों को छोड़कर तमाम कॉलेज, प्लस टू स्कूल व निजी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बता दें कि पिछले साल भी मिथिला विवि को ही नोडल विवि बनाया गया था।
11 जुलाई को राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा है घोषित,
सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी होने का हो रहा इंतज़ार 11 शहरों में आयोजित होनी
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here