स्नातक में नामांकन के लिए पोर्टल खुलने का इंतजार, यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्र

BRABU

स्नातक में एडमिशन के लिए इंटर पास छात्र बीआरए बिहार विवि का पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे कई छात्र शनिवार को कॉलेज होते हुए विवि पहुंचे।

अधिकारियों से मिलकर छात्रों ने आवेदन करने के लिए पोर्टल खुलने की जानकारी मांगी। छात्र संजीव ने कहा कि जब स्नातक में अप्लाई हो रहा था। उस वक्त वे आवेदन नहीं कर सके। वहीं, दूसरे छात्र दीपक ने कहा कि इंटर का रिजल्ट आने के बाद उसका एक पेपर गड़बड़ हो गया था। इस कारण ग्रेस अंक के साथ बाद में वह पास हुआ।

स्नातक में एडमिशन के लिए उसे आवेदन करना है। ऐसे पांच हजार से अधिक छात्र हैं जिनका रिजल्ट ग्रेस के आधार पास हुए। विवि के अन्य जिलों के भी ऐसे छात्र हैं। बता दें कि स्नातक में एडमिशन के लिए अप्रैल में पोर्टल खुला था। इस दौरान एक लाख पांच हजार छात्रों ने आवेदन किया है।

जबकि 1.47 लाख सीट है। इधर, विवि की ओर से जुलाई में अप्लाई के लिए पोर्टल खोला जा सकता है। सीट से काफी कम आवेदन आने के कारण पोर्टल खोला जाएगा। तबतक सीबीएसई 12वीं का भी रिजल्ट आने की संभावना है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here