लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं हो सका। सुबह-सुबह अप्लाई करने साइबर कैफे पहुंचे छात्रों को दो घंटे के इंतजार के बाद लौटना पड़ा। छात्रों की लाइन साइबर कैफे में दोपहर से शाम तक लगी रही। अप्लाई करने के लिए पोर्टल के नहीं खुलने के कारण यह समस्या आ रही है।
जिले के अधिकारियों का कहना है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इसका संचालन होता है। इधर, छाता चौक स्थित साइबर कैफे पहुंचे छात्र रमेश कुमार ने कहा कि लगातार तीसरे दिन अप्लाई करने आया।
एक दिन पहले तीन बार आकर अप्लाई करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हुआ। सोमवार को सुबह से शाम तक कई बार आया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा। कई अपने मोबाइल और लैपटॉप से आवेदन का प्रयास करते रहे हैं।
बता दें कि 19 जून से इंटर में नामांकन के लिए अप्लाई शुरू होना था। मनोज कुमार ने कहा कि 28 जून तक ही आवेदन की तिथि है। ऐसे में आवेदन की तिथि बढ़नी चाहिए। मुजफ्फरपुर के स्कूल व कॉलेजों में करीब 70 हजार इंटर में सीटें हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here