BSEB Bihar Board 10th 12th Compartmental Result 2021 : रिजल्ट जारी

BSEB Bihar Board 10th, 12th Compartmental Result 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंटल परीक्षा के नतीजे शुक्रवार घोषित करने के बाद आज रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट कर दिया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक या इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म जमा कराने वाले अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट results.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक- bseb compartmental result 2021

👉BSEB Patna 12th Compartmentel Result

Link 👇

http://results.biharboardonline.com/seniorsecondary

👉BSEB Patna 10th Compartmentel Result

Link 👇

http://results.biharboardonline.com/secondary/

बिहार बोर्ड ने बिना परीक्षा की अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक देकर पास सफल घोषित कर दिया है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के करीब 2 लाख छात्रों के कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा था। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की ओर से सूचना दी गई कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2021 को संपन्न कराकर परीक्षाफ प्रकाशित किया जा चुका है। एक या दो विषयों में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन कोरोना की मौजूदा स्थिति के कारण अगले दो-तीन महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा कराया जाना संभव नहीं दिख रहा है। इसलिए कुछ अपवाद को छोड़कर एक-दो विषयों में फेल होने वाले सभी छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया गया है।

यहां रिजल्ट का विवरण PDF फाइल में देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं– click here

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल के दो लाख 18 हजार 890 विद्यार्थियों को ग्रेस अंक देकर पास किया है। ये छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए थे। बोर्ड की ओर से ग्रेस अंक देने से इंटर के 97 हजार 474 और मैट्रिक के एक लाख 21 हजार 316 परीक्षार्थियों को फायदा हुआ।

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा कोविड-19 के कारण अभी संभव नहीं हो पा रही है। अगर दो-तीन महीने बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जाएगी तो रिजल्ट अक्टूबर तक आ पाएगा। इससे छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा। इस कारण मैट्रिक और इंटर में ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो गए थे, उन्हें अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर पास किया गया है।

इंटर व मैट्रिक में बढ़ा उत्तीर्णता का प्रतिशत

इंटर परीक्षा में 10लाख 48 हजार 846 (78.26 फीसदी) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। लेकिन, एक या दो विषय में फेल छात्रों को ग्रेस अंक देने के बाद उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 11,46,320 हो गई। इससे उत्तीर्णता का प्रतिशत 85.53 फीसदी हो गया।

वहीं मैट्रिक में 15 लाख 54 हजार 171 में 12 लाख 93 हजार 054 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। लेकिन, एक या दो विषय में ग्रेस अंक देने के बाद 14 लाख 14 हजार 370 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इससे मैट्रिक में उत्तीर्णता का प्रतिशत 85.50% हो गया। ज्ञात हो कि इंटर में 13 लाख 40 हजार 267 और मैट्रिक में 15 लाख 54 हजार 171 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here